200 रुपए के चक्कर में गवाएं 2 लाख, भूल कर भी नहीं करें यह गलती

प्रयागराज में ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान एक युवक को ₹200 के हेयर ट्रिमर के बदले दूसरा सामान थमा दिया गया। शिकायत करने पर कस्टमर केयर के नाम पर ठगों ने उसके खाते से ₹2 लाख उड़ा लिए।

subodh kumar | Published : Sep 19, 2024 3:53 AM IST

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक युवक ने महज 200 रुपए के चक्कर में 2 लाख रुपए गवा दिए हैं। दरअसल, उसने ऑनलाइन शॉपिंग से एक हेयर ट्रिमर खरीदा था, जिसकी जगह डिलेवरी ब्वॉय उसे दूसरा सामान का पैकेट थमा गया। इसकी शिकायत करने के बाद जब उसके खाते में पैसे नहीं आए तो कस्टमर केयर से बात करने पर उसे यह फटका लगा है। 

ऑनलाइन शॉपिंग के चक्कर में ठगी

Latest Videos

जानकारी के अनुसार- प्रयागराज जिले के कठहुला गोसपुर निवासी सोनू ने 1 सितंबर को एक हेयर ट्रीमर ऑनलाइन शॉपिंग से खरीदा था, जिसकी कीमत 203 रुपए थी इसके बाद 6 सितंबर को डिलेवरी ब्वॉय आया और उसने सोनू को एक झालर का पैकेट थमा दिया, चूंकि सोनू को अपने द्वारा खरीदा गया सामान नहीं मिला तो उसने शिकायत की और उसे पैकेट को वापस कर दिया, जिसकी कीमत उसके खाते में वापस नहीं आई तो उसने 10 सितंबर को कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर फोन किया और पैसा वापस करने के लिए कहा। 

खाते से निकले 2 लाख रुपए

सोनू ने बताया कि जब उसने कस्टमर केयर पर कॉल किया तो वहां से मनीष कुमार मिश्रा नामक शख्स ने कहा कि वह उसके प्राइवेट नंबर पर फोन करें, जब उसके प्राइवेट नंबर पर फोन किया तो पैसा रिटर्न करने के लिए उसने सोनू से उसके मोबाइल नंबर के लास्ट 6 नंबर, ईमेल आईडी, आधार कार्ड की जानकारी ली और इसके बाद सोनू के खाते से तीन बार में करके 1 लाख 91 हजार रुपए काट लिए, इसके बाद पीड़ित ने बैंक पहुंचकर अपना खाता फ्रीज करवाया और पुलिस से शिकायत कर अपना पैसा वापस दिलाने की मांग की। आप भी सावधानी बरतें, अगर आपके साथ भी ऑनलाइन शॉपिंग में इस प्रकार की कोई घटना होती है, तो भूलकर भी आप अपना आधार कार्ड, मेल आईडी, ओटीपी आदि नहीं दें, अन्यथा आपके साथ भी धोखाधड़ी हो सकती है।

यह भी पढ़ें : यहां एक मर्द करता है दो शादियां, पहली बीवी खुद लेकर जाती है पति की बारात

Share this article
click me!

Latest Videos

दुनिया के 10 सबसे महंगे FOOD, एक की कीमत है 30 लाख Kg
राहुल गांधी के खिलाफ बोलकर फंसे कई दिग्गज, कांग्रेस ने बढ़ा दी मुश्किलें । Rahul Gandhi । Congress
न हथियार न मिसाइल, कैसे एक झटके में पेजर ने हिज्बुल्ला को बनाया निशाना । Lebanon Pager Blast News
2nd AC में आधी रात महिला वकील ने काटा बवाल, वीडियो बनाते रहे TTE साब
योगी राज में बेबस पुलिस, आखिर क्यों पटरी पर बैठ गए दारोगा जी? । Aligarh Police Viral Video