अतीक अहमद के करीबी माशूक की मार्केट और शॉपिंग मॉल को पीडीए करेगी जमींदोज, जल्द चल सकता है बुलडोजर

सार

उमेश पाल हत्याकांड मामले के बाद माफिया अतीक के करीबियों पर पीडीए और प्रशासन का एक्शन लगातार जारी है। इस हत्याकांड में हमलावरों की मदद करने वाले 3 लोगों पर अब तक बुलडोजर कार्रवाई की जा चुकी है।

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में उमेशपाल हत्याकांड के बाद पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। इस हमले के पीछे माफिया अतीक अहमद का नाम सामने आया था। जिसके बाद पुलिस ने अतीक के परिवार और उसके करीबियों के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है। इसी क्रम में माफिया अतीक अहमद का खास माशूक उद्दीन का असरौली में दो मंजिला मकान पुलिस ने ढहा दिया है। जिसके बाद अब माशूक उद्दीन के दो मार्केट और एक शापिंग माल को भी जल्द जमीदोंज किया जाएगा। वहीं इससे पहले भी पुलिस अतीक के कई करीबियों पर बुलडोजर कार्रवाई कर चुकी है।

करोड़ों में है मार्केट की कीमत

Latest Videos

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीडीए ने माशूक उद्दीन की एक मार्केट को ढहाने का खाका भी तैयार कर लिया है। इसके अलावा दो अवैध निर्माणों का दस्तावेज खंगाला जा रहा है। बता दें कि माफिया के फाइनेंसर के दोनों मार्केटों में 40 से ज्यादा कमरे हैं। शॉपिंग मॉल 3 मंजिला बना है। बताया जा रहा है कि यह सब बिना नक्शा पास कराए बनवाकर तैयार किया गया है। बीते शुक्रवार को जहां एक ओर पीडीए ने माशूक उद्दीन का दो मंजिला आलीशान मकान जमींदोज किया। वहीं इसी मकान के सामने एक मार्केट है। जिसकी कीमत करीब तीन करोड़ से अधिक बताई जा रहा है।

अवैध निर्माणों पर जल्द चलेगा बुलडोजर

बताया जा रहा है कि बमरौली में भी अवैध तरीके से मार्केट का निर्माण किया गया है। वहीं धूमनगंज में तीन मंजिला शॉपिंग मॉल बना हुआ है। पीडीए के एक अधिकारी के अनुसार, दोनों मार्केट औऱ शॉपिंग मॉल भी रडार में है। अधिकारी ने बताया कि जल्द ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। वहीं असरौली में बने अवैध मार्केट को जमींदोज किए जाने का नोटिस पीडीए पहले ही जारी कर चुका है। पीडीए सचिव अजीत सिंह ने बताया कि अतीक के करीबी माशूक उद्दीन ने नक्शा पास कराए बिना मनमाने तरीके से कई स्थानों पर निर्माण किया है। जल्द ही अवैध निर्माणों पर बुलडोजर कार्रवाई की जाएगी।

उमेश पाल हत्याकांडः माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का एक्शन जारी! अतीक अहमद और परिवार पर दर्ज हुए 160 केस

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Veteran Actor Manoj Kumar की Prayer Meet में पहुंचे Aamir Khan #shorts
Rahul Gandhi पर Acharya Pramod का बयान, बोले “Congress को बचाना है, तो राहुल गांधी को बर्खास्त करें”