महाकुंभ में प्रसाद बनाते दिखे गौतम अडाणी, पत्नी संग किया गंगा स्नान, देखिए Pics

Published : Jan 21, 2025, 03:51 PM ISTUpdated : Jan 21, 2025, 05:58 PM IST
adani pic

सार

प्रयागराज में इस वक्त महाकुंभ का मेला लगा हुआ है। इस खास मौके का हिस्सा बनने के लिए बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी पहुंचे थे। यहां उन्होंने भंडारा बनाया और सबको खाना खिलाया। 

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का अलग ही नजारा लोगों के बीच देखने को मिल रहा है। आम जनता से लेकर देश की बड़ी हस्तियां इसका हिस्सा बनते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब इस लिस्ट में बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी पहुंचते हुए दिखाई दिए। इस दौरान उनके चेहरे पर अलग ही रौनक देखने को मिली। अडाणी परिवार रसोई में जाकर प्रसाद का भोजन बनाते हुए दिखाई दिए। उन्होंने इस्कॉन शिविर और अडाणी ग्रुप की तरफ से भंडारे की शुरुआत की गई। यहां पत्नी प्रीति अडाणी के साथ गौतम अडाणी ने गंगा पूजन भी किया। इसके अलावा वो लोगों को प्रसाद भी बांटते हुए दिखाई दिए। बाद में वो हनुमान जी के मंदिर भी पूजा जहां उन्होंने पूजा अर्चना की।

इसके अलावा 1 फरवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, 4 तारीख को पीएम नरेंद्र मोदी और 10 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महाकुंभ में आएंगे। महाकुंभ में अबतक 9 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। मीडिया से बात करते हुए बिजनेसमैन गौतम अडानी ने कहा, "प्रयागराज महाकुंभ में मुझे जो अनुभव हुआ, वो अद्भुत है। यहां जो प्रबंधन है, मैं देशवासियों की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहता हूं। यहां जो प्रबंधन है- वो प्रबंधन संस्थानों के लिए शोध का विषय है। मेरे लिए मां गंगा के आशीर्वाद से बढ़कर कुछ नहीं है।"

ये भी पढ़ें-

महाकुंभ स्नान के बाद रामलला के दर्शन कैसे करें? जानें अयोध्या पहुंचने के मार्ग

बेटे जीत की शादी गौतम अडाणी ने किया जिक्र

इस दौरान गौतम अडाणी ने अपने बेटे जीत अडाणी को लेकर भी खुलकर बात रखी। जब गौतम अडाणी से बेटे की शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,' "जीत की शादी 7 फरवरी को है। हमारी गतिविधियां आम लोगों की तरह ही हैं। उनकी शादी बेहद सरल और पूरी तरह से पारंपरिक तरीकों से होगी।" 

 

इसके अलावा गौतम अडाणी ने कहा,' "उत्तर प्रदेश में असीम संभावनाएं हैं। यहां 27 करोड़ की जनसंख्या है। अडानी ग्रुप उत्तर प्रदेश सरकार के विकास कार्यों में योगदान देता रहेगा। हम राज्य में अपने निवेश को अधिकतम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

ये भी पढ़ें-

महाकुंभ 2025 में योगी सरकार का मेगा प्लान, संगम तट पर होगी कैबिनेट बैठक!

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ