इधर महाकुंभ में लगी भयानक आग, उधर फट से जायजा लेने निकल पड़े सीएम योगी

Published : Jan 19, 2025, 06:34 PM IST
Prayagraj mahakumbh 2025 massive Fire cm yogi adityanath visit gita press tents

सार

प्रयागराज महाकुंभ में शास्‍त्री पुल के पास टेंटों में भीषण आग लगने से 11 टेंट जलकर राख। सीएम योगी ने घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। आग पर काबू पा लिया गया है और कोई जनहानि नहीं हुई।

प्रयागराज, महाकुंभ 2025 में रविवार को एक गंभीर घटना घटित हुई जब शास्‍त्री पुल के पास स्थित टेंटों में भीषण आग लग गई। आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं, और आग के कारण गीता प्रेस के टेंट समेत 11 टेंट जलकर राख हो गए। हालांकि, प्रशासन और फायर ब्रिगेड की तत्पर कार्रवाई से आग पर काबू पा लिया गया है और जनहानि की कोई खबर नहीं आई है।

आग का कारण और त्वरित कार्रवाई

प्रारंभिक जांच से यह संभावना जताई जा रही है कि आग सिलेंडर ब्‍लास्‍ट की वजह से लगी। आग लगने के बाद, घटनास्थल पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने लगभग 10-12 दमकल वाहनों के साथ आग पर नियंत्रण पाया। आग की चपेट में आए सेक्‍टर 18, 19 और 20 का इलाका मुख्यत: अखाड़े और श्रद्धालुओं के लिए था। लेकिन राहत की बात यह रही कि आग के कारण किसी की जान नहीं गई।

यह भी पढ़ें : देखिए प्रयागराज महाकुंभ में भीषण आग का वीडियो, फट से पा लिया गया काबू

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया जायजा

महाकुंभ की इस अप्रत्याशित घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुरंत मौके का दौरा किया और खुद स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों से वार्ता की और यह सुनिश्चित किया कि कोई भी श्रद्धालु या साधु-संत प्रभावित न हुआ हो। इसके बाद, सीएम योगी ने मेला स्थल पर राज्य पर्यटन विभाग की प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और संत मोरारी बापू के पंडाल में कथा कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान, उन्होंने यहां पांच घंटे बिताने का कार्यक्रम भी तय किया।

कोई जनहानि नहीं: डीएम और पुलिस अफसरों ने जानकारी दी है कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है और सभी लोग, चाहे वे साधु-संत हों या श्रद्धालु, पूरी तरह सुरक्षित हैं। पुलिस प्रशासन ने अपील की है कि लोग किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।

आग पर काबू, सामान्य हालात

आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और अब माहौल सामान्य हो गया है। डीआईजी वैभव कृष्ण ने भी बताया कि आग से टेंट और कुछ सामान जलने के अलावा कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है। एक सर्वेक्षण भी किया जा रहा है ताकि आग से हुए नुकसान का सही आंकलन किया जा सके।

यह भी पढ़ें : महाकुंभ में प्रशासन की तत्परता से टला बड़ा हादसा: 33 मिनट में भीषण आग पर काबू

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: योगी सरकार का विज़न, रोजगार और विकास का नया केंद्र बनेगा पश्चिमी यूपी
500 साल बाद बनी संत कबीर की जन्मस्थली, गजब की है गुलाबी पत्थरों की नक्काशी