देखिए प्रयागराज महाकुंभ में भीषण आग का वीडियो, फट से पा लिया गया काबू
प्रयागराज: महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 5 में एक भयावह आग लग गई है, जिसने श्रद्धालुओं और प्रशासन को चिंता में डाल दिया है। आग की शुरुआत विवेकानंद सेवा समिति के टेंट से हुई, जहां खाना बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट हुए और इसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया। यह हादसा शास्त्री पुल और रेलवे पुल के बीच के इलाके में हुआ, जहां आग ने देखते ही देखते 20 से 25 टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के तुरंत बाद दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन आग के फैलने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग के कारण टेंटों में रखे गैस सिलेंडर बार-बार ब्लास्ट हो रहे थे, जिससे आग की भयावहता और बढ़ गई। प्रशासन ने हालांकि बताया कि आग पर अब काबू पा लिया गया है, लेकिन इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल, प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और स्थिति को लेकर चिंतित न हों।