
प्रयागराज में मौनी अमावस्या के मौके पर महाकुंभ के दौरान संगम में विशेष अमृत स्नान के लिए अनुमानित 8 से 9 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। इस अवसर पर त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने के कारण प्रशासन ने भी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
26 जनवरी से लागू किए गए नए नियमों के तहत कुंभ मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा, 3 फरवरी तक विशेष पास भी निरस्त कर दिए गए हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूट प्लान जारी किया है और पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है।
यह भी पढ़ें : महाकुंभ: 16 दिन में 15 Cr कर चुके संगम स्नान, मौनी अमावस्या पर टूटेगा रिकॉर्ड?
पार्किंग के बाद श्रद्धालुओं के लिए शटल बस सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि वे मेला क्षेत्र तक आराम से पहुंच सकें।
यह भी पढ़ें : महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर भगदड़! झटपट पहुंच गई एम्बुलेंस, बचाव जारी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।