महाकुंभ का हेलीकॉप्टर से इतने रुपये में देखें अद्भूत नजारा, यहां करें टिकट बुक

Published : Jan 13, 2025, 07:35 AM IST
maha kumbh helicopter

सार

प्रयागराज महाकुंभ में आस्था का सैलाब उमड़ा। गंगा स्नान के साथ अब हेलीकॉप्टर से भी महाकुंभ का मनमोहक दृश्य देखने का अवसर। जानिए क्या है प्राइज और कहां से होगी टिकट बुक।

हर हर महादेव... जय गंगा मइया की... आज 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। देश और दुनियाभर से लोग इस पवित्र मेले का हिस्सा बनने के लिए प्रयागराज की जमीन पर पधार चुके हैं। लाखों नहीं बल्कि करोड़ी की संख्या में लोग महाकुंभ का हिस्सा बनने के लिए यहां पहुंचे। कड़के की ठंड में भी लोग गंगा मइया में डूबकी लगाने के लिए घाट पर पहुंचे हैं। इससे जुड़ी झलक एशियान नेट हिंदी आपके लिए लेकर आया है। खुद उस नजारे को देखकर आप भी मां गंगा का ध्यान करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। 12 साल बाद महाकुंभ के इस दिन का इंतजार कई साधु, संत, नेता, अभिनेता और आम जनता करती हुई दिखाई दे रही थी। लेकिन क्या आपको पता है कि महज 1296 रुपये में आप हेलीकॉप्टर से भी महाकुंभ के अद्भूत नजारे को देख पाएंगे। इसके लिए आपको कहां से टिकट बुक करवानी होगी आइए बताते हैं।

महाकुंभ में इस वक्त सभी लोगों का ध्यान हेलीकॉप्टर की सवारी ने इस वक्त खींचा हुआ है। महज कुछ हजार रुपये में श्रद्धालु हेलीकॉप्टर सवारी का आनंद उठा सकेंगे। पहले इस सवारी का किराया 3000 हजार रुपये था जोकि अब 1296 कर दिया गया है। ऐसे में महाकुंभ से जुड़ी इस सवारी का मजा अब हर कोई उठा सकता है। आज डिजिटल लॉन्च के साथ इस सवारी की शुरुआत की जाने वाली है। ऐसे में बच्चों से लेकर बुजुर्ग लोगों को इसके चलते काफी सहुलियत होने वाली है। इस बारे में जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि 7 से 8 मिनट की ये सवारी होगी। इसके जरिए लोगों को महाकुंभ का अद्भूत नजारा देखने को मिलने वाला है।

कैसे बुक करवाए हेलीकॉप्ट की टिकट

जिन लोगों को हेलीकॉप्टर की सवारी लेनी है वो www.upstdc.co.in पर जाकर टिकट बुक करवा सकते हैं। वैसे यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि हेलीकॉप्टर टिकट का मूल्य मौसम और मांग पर निर्भर हो सकता है। वहीं, उद्यान विभाग की तरफ से गुलाब की पंखुड़ियों को हेलीकॉप्टर के जरिए संगम क्षेत्र पर श्रद्धालुओं के ऊपर फुल बरसाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें-

मंदिरों-घाटों से लेकर सरकार की तैयारियों तक,जानिए महाकुंभ 2025 की A to Z जानकारी

महाकुंभ 2025: लाचार मां के लिए श्रवण कुमार बने बेटे,वीलचेयर पर लाकर करवाया स्नान

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!