महाकुंभ 2025: नाव से करनी है गंगा-यमुना की सैर तो जान लें किराया - Video

महाकुंभ 2025 में नावों का किराया तय हो गया है। प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओर से किराया निर्धारित कर जगह-जगह लिस्ट भी लगाई गई है। यात्रियों को अधिकतम ₹150 और न्यूनतम ₹55 देना होगा। ज्यादा किराया मांगने वालों पर कार्रवाई होगी।

 Asianetnews Hindi Exclusive: प्रयागराज महाकुंभ से सूर्य कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट 

महाकुंभ 2025 आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए मेला प्रशासन की ओर से नावों किराया निर्धारित कर दी गया है। जिसमें सबसे ज्यादा किराया 150 और सबसे कम किराया 55 रुपए है। प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओर से कहा गया है कि निर्धारित किराया रेट से ज्यादा पैसा लेने वाले नाभिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी चुनाव किराया लिस्ट का पोस्ट मेला क्षेत्र और मेला क्षेत्र के बाहरी हिस्सों में जगह-जगह लगा दिया गया है ताकि बाहर से आने वाले यात्रियों को परेशान ना होना पड़े। महाकुंभ में  अलग-अलग जगहों से आने वाले यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसलिए यह किराए की लिस्ट जारी की गई है। 

01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर01:46प्रयागराज महाकुंभ 2025: हेलिकॉप्टर से इन 3 जगह पर भव्य संगम दर्शन, जानें किराया03:54महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक है साधुओं का अंदाज
Read more