इलाहाबाद LLB एग्‍जाम: पास कराने के ठेके का ऐसे खुला खेल, STF ने रंगे हाथ दबोचे मुन्ना भाई

Published : Jun 02, 2023, 06:18 PM IST
allahabad university

सार

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की एलएलबी (HONS.) प्रवेश परीक्षा-2023 में दूसरे छात्रों की जगह एग्जाम दे रहे दो मुन्ना भाई को एसटीएफ ने दबोचा है। दोनों आरोपियों को 25-25 हजार रुपये का लालच दिया गया था।

लखनऊ। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की एलएलबी (HONS.) प्रवेश परीक्षा-2023 में दूसरे छात्रों की जगह एग्जाम दे रहे दो मुन्ना भाई को एसटीएफ ने दबोचा है। नैनी प्रयागराज के श्रीमती डी सिंह सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर इण्टर कालेज व सरस्वती बाल मन्दिर इण्टर कालेज चकदाउद से दोनों प्राक्सी कैंडिडेट को अरेस्ट किया गया है। उनके पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में गाजीपुर के अनिल कुमार यादव और रायबरेली के मो आवेद हैं।

पहले दिन थी एलएलबी की प्रवेश की परीक्षा

दरअसल, इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय और उससे संबद्ध कॉलेजों में परास्‍नातक व अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए शुक्रवार को परीक्षा थी। शुक्रवार को 11 शहरों में एलएलबी, एलएलएम और एमकॉम की प्रवेश परीक्षा थी। इसी दौरान एसटीएफ को पता चला कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय एलएलबी (HONS.) प्रवेश परीक्षा-2023 की परीक्षा में मूल अभ्यर्थी की जगह पर प्राक्सी कैण्डीडेट एग्जाम दे रहे हैं तो एसटीएफ हरकत में आई और दोनों परीक्षा केंद्रों से दो प्राक्सी कैंडिडेट को अरेस्ट कर लिया।

दोस्त की जगह दी थी परीक्षा

आरोपी मो आवेद प्रतागढ़ के रहने वाले अपने दोस्त प्रशान्त कुमार यादव की जगह परीक्षा दे रहा था। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में ही दोनों की मुलाकात हुई थी। मौजूदा समय में वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय (मेन कैम्पस) से एमकॉम कर रहा है। प्रशान्त ने उसे परीक्षा पास कराने के एवज में 25 हजार रुपये देने का लालच दिया था। ऑन लाइन फार्म भरते समय फोटो मिक्सिंग करवा के ऑनलाइन फार्म भरा था और फर्जी आधार भी बनाया था।

कम्पटीशन की तैयारी कर रहा है आरोपी

अनिल कुमार यादव प्रयागराज में ही रहकर कम्पिटीशन की तैयारी कर रहा है और ग्रेजुएशन के दौरान ही उसकी मुलाकात प्रयागराज के धारा सिंह पटेल से हुई थी। वह अभ्यर्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पास कराने का ठेका लेता है। उसी ने आशुतोष पटेल की जगह पर परीक्षा देने के लिए कहा था और उसका फर्जी आधार कार्ड दिया था। साथ ही पास कराने के एवज में 25 हजार रुपये का लालच दिया गया था।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ