प्रयागराज : दादा के ग्रहदोष खराब हुए तो पोते की हत्या, धड़ से सिर और हाथ-पैर किए अलग

Published : Aug 28, 2025, 07:31 PM IST
Prayagraj Murder Case

सार

Prayagraj Student Murder Case : प्रयागराज में 17 वर्षीय छात्र पीयूष की दादा ने तांत्रिक के कहने पर ग्रहदोष दूर करने के लिए हत्या की। आरोपी ने छात्र का सिर और अंग अलग किए, शव फेंककर फरार हुआ, फिर पुलिस ने गिरफ्तार किया। घटना सनसनीखेज है। 

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र की पुलिस ने जो खुलासा किया है उसे जान हर किसी का दिल दहला गया। मंगलवार को जो बिना धड़ के आज्ञात लाश मिली थी, उसके बारे में पता लग गया है। मृतक की पहचान 11वीं के छात्र पीयूष उर्फ यश (17) के रूप में की गई है। हैरानी की बात यह है कि यह कत्ल किसी और ने नहीं, बल्कि बच्चे के सगे दादा ने किया था। मर्डर के पीछे की जो वजह सामने आई है वह तो होश उड़ाने वाली है।

 दादा ने पोते का सिर धड़ से किया अलग

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी ने पहले पोते का गला दबाकर हत्या की। इसके बाद धारदार हथियार से गर्दन काटकर धड़ से सिर अलग कर दिया। इसके बाद शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर हाथ-पैर काटकर अलग अलग कर दिए। आरोपी ने पॉलिथीन में बच्चे की लाश के टुकड़े पैक किए और औद्योगिक क्षेत्र के लवायन कुरिया गांव में स्कूटी पर होकर पहुंचा और शव फेंककर फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने जब रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए तो इस दिल दहला देने वाले मर्डर का खुलासा हो गया।

यह भी पढ़ें- Shahjahanpur: 2 लाख का ब्याज 2 हजार प्रतिदिन-सुसाइड नोट में सचिन ग्रोवर ने बताया 3 मौतों का जिम्मेदार कौन?

क्यों पोते का कातिल बन गया दादा 

पुलिस ने आरोपी शरण सिंह से जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की जो वजह बताई वह चौंकाने वाली थी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले उसकी बेटी और बेटे ने आत्महत्या कर ली थी। इस घटना से वह दुखी रहने लगा था, उसे समझ नहीं आ रहा था कि उसके बच्चों ने आखिर ऐसा क्यों किया। कुछ दिन पहले आरोपी ने एक तांत्रिक से संपर्क किया, तांत्रिक बताया कि तुम्हारे ऊपर ग्रहदोष चल रहा है। जो सब खत्म कर देगा, लेकिन इसका एक उपाय है। आरोपी ने पूछा क्या उपाय तो उसने बताया कि अगर किसी बच्चे की बलि दे तो सारे ग्रहदोष दूर हो जाएंगे। इसी के चलते आरोपी ने अपने ही पोते की हत्या की योजना बनाई और मंगलवार शाम इस वारदात को अंजाम दे दिया।

मासूम स्कूल गया था…लेकिन जिंदा नहीं लौटा

बता दें कि मृतक बच्चा पीयूष के पिता की मौत हो चुकी है, पिता के निधन के बाद वह अपनी मां कामिनी के साथ सदियापुर गुरुद्वारे के पास रहता था। पीयूष सरस्वती विद्या मंदिर, शास्त्री नगर, करेली में पढ़ता था, लेकिन मंगलवार शाम को जब वह स्कूल से घर नहीं पहुंचा तो मां ने पुलिस के पास जाकर बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद शाम को मासूम का शव औद्योगिक क्षेत्र के लवायन कुरिया गांव में बिना सिर और हाथ-पैर के धड़ मिला।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

इंद्रेश उपाध्याय के बाद अब एक और कथावचाक की हो रही शादी, जानें कौन?
उत्तर प्रदेश में चुनावी हलचल तेज! मतदाता पुनरीक्षण पर CM योगी की कड़ी चेतावनी