प्रयागराज डीआरएम ऑफिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला के द्वारा पति की पिटाई की जा रही है। महिला ने जमकर पति को अपशब्द भी कहे।
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला अधिकारी की पिटाई उसकी पत्नी के द्वारा की जा रही है। अधिकारी की पत्नी ने डीआरएम ऑफिस पहुंचकर ही हंगामा किया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया।
वायरल वीडियो में पिटता दिख रहा शख्स डीआरएम ऑफिस में पर्सनल चीफ ओएस मोतीलाल मिश्रा हैं। उनकी पिटाई कर रही महिला का आरोप है कि मोतीलाल दो-दो पत्नी रख रहे हैं। उनके द्वारा महिला को खर्च नहीं दिया जा रहा है। इसके चलते महिला और उसका बच्चा दर-दर भटकने के लिए मजबूर है। महिला ने वीडियो में जमकर अपशब्द भी कहे हैं। वहीं इस मामले में उत्तर मध्य रेलवे के पीआरओ ने मीडिया से कहा कि यह मामला महिला की ओर से सरकारी कामकाज में बाधा डालने का दिख रहा है। मामले में आगे शिकायत की जाएगी।