नहीं कम हो रही अतीक की मुश्किलें, उमेश पाल अपहरण केस में सजा के ऐलान के बाद वापस साबरमती जेल ले जाने की तैयारी

उमेश पाल अपहरण मामले में सजा के ऐलान के बाद माफिया अतीक अहमद को वापस साबरमती जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि अतीक को वही पुलिसकर्मी वापस लेकर जाएंगे जो उसे यहां लाए थे।

Contributor Asianet | Published : Mar 28, 2023 11:44 AM IST

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल ले जाया जाएगा। इसको लेकर जेल प्रशासन की तैयारी जारी है। आपको बता दें कि अतीक अहमद को उमेश पाल अपहरण के मामले में कोर्ट में पेश करने के लिए गुजरात की साबरमती जेल से यूपी लाया गया था। इसके बाद अब उसे फिर से उसी जेल में भेजने की तैयारी की जा रही है। उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा हुई है और इसी के बाद उसे वापस भेजने का फैसला लिया गया है।

अतीक अहमद समेत 3 को हुई उम्रकैद की सजा

उमेश पाल अपहरण मामले में कोर्ट ने अतीक अहमद, दिनेश पासी और सौलत हनीफ को दोषी करार दिया है। अतीक अहमद और दिनेश को धारा 147, 148, 149, 341, 342, 364अ, 120 बी के तहत दोषी करार दिया गया। वहीं सौलत हनीफ को 364 में भी दोषी करार दिया गया। आपको बता दें कि सजा के ऐलान के बाद सौलत हनीफ ने कहा कि यह फैसला गलत हुआ है। हनीफ ने कहा कि उसे जो सजा हुई है उस फैसले से वह संतुष्ट नहीं है और हाईकोर्ट जाकर अपील की जाएगी। इसी के साथ एफआईआर को भी उनके द्वारा फर्जी बताया गया।

तैयारी जारी, अधिकारी खुलकर नहीं दे रहे जवाब

आपको बता दें कि जेल प्रशासन की ओर से अतीक को वापस साबरमती जेल ले जाने को लेकर तैयारी की जा रही हैं। हालांकि कोई भी अधिकारी इस मामले पर खुलकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। लेकिन प्रिजन वैन में पानी की टंकी समेत अन्य सामान को रखा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार जो पुलिसकर्मी अतीक को साबरमती जेल से लेकर आए थे वह ही उसे लेकर रवाना जाएंगे। इस बीच अतीक की साबरमती जेल में वापसी की खबर मिलने के बाद उन तमाम जनपद के अधिकारी भी अलर्ट मोड पर हैं जहां से होते हुए अतीक अहमद को प्रयागराज के नैनी जेल लाया गया था। हालांकि अभी तय यह क्लियर नहीं है कि अतीक को उसी रूट से वापस ले जाया जाएगा या नया रूट चुना जाएगा।

अपहरण केस में अशरफ समेत 7 लोग हुए दोषमुक्त, जानिए उमेश पाल की मां ने क्या लगाई सीएम योगी से गुहार

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

NCERT किताब से हटा बाबरी मस्जिद का जिक्र, क्या हैं बड़े बदलाव जो उठ रहे गंभीर सवाल
संसद भवन परिसर में क्यों खिसकाई जा रही मूर्तियां? जानिए सभी सवालों का क्या है जवाब
West Bengal Train Accident Update: रेल हादसे में किसकी गलती| Ashwini Vaishnaw| Kanchanjunga Express
Modi 3.0 : मंत्री बनने का था ऑफर, भाजपा सांसद ने खुद बताया क्यों कर दिया इंकार
Deepender Singh Hooda LIVE: अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी के सामने रखे यह सवाल।