
प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल ले जाया जाएगा। इसको लेकर जेल प्रशासन की तैयारी जारी है। आपको बता दें कि अतीक अहमद को उमेश पाल अपहरण के मामले में कोर्ट में पेश करने के लिए गुजरात की साबरमती जेल से यूपी लाया गया था। इसके बाद अब उसे फिर से उसी जेल में भेजने की तैयारी की जा रही है। उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा हुई है और इसी के बाद उसे वापस भेजने का फैसला लिया गया है।
अतीक अहमद समेत 3 को हुई उम्रकैद की सजा
उमेश पाल अपहरण मामले में कोर्ट ने अतीक अहमद, दिनेश पासी और सौलत हनीफ को दोषी करार दिया है। अतीक अहमद और दिनेश को धारा 147, 148, 149, 341, 342, 364अ, 120 बी के तहत दोषी करार दिया गया। वहीं सौलत हनीफ को 364 में भी दोषी करार दिया गया। आपको बता दें कि सजा के ऐलान के बाद सौलत हनीफ ने कहा कि यह फैसला गलत हुआ है। हनीफ ने कहा कि उसे जो सजा हुई है उस फैसले से वह संतुष्ट नहीं है और हाईकोर्ट जाकर अपील की जाएगी। इसी के साथ एफआईआर को भी उनके द्वारा फर्जी बताया गया।
तैयारी जारी, अधिकारी खुलकर नहीं दे रहे जवाब
आपको बता दें कि जेल प्रशासन की ओर से अतीक को वापस साबरमती जेल ले जाने को लेकर तैयारी की जा रही हैं। हालांकि कोई भी अधिकारी इस मामले पर खुलकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। लेकिन प्रिजन वैन में पानी की टंकी समेत अन्य सामान को रखा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार जो पुलिसकर्मी अतीक को साबरमती जेल से लेकर आए थे वह ही उसे लेकर रवाना जाएंगे। इस बीच अतीक की साबरमती जेल में वापसी की खबर मिलने के बाद उन तमाम जनपद के अधिकारी भी अलर्ट मोड पर हैं जहां से होते हुए अतीक अहमद को प्रयागराज के नैनी जेल लाया गया था। हालांकि अभी तय यह क्लियर नहीं है कि अतीक को उसी रूट से वापस ले जाया जाएगा या नया रूट चुना जाएगा।
अपहरण केस में अशरफ समेत 7 लोग हुए दोषमुक्त, जानिए उमेश पाल की मां ने क्या लगाई सीएम योगी से गुहार
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।