'अंबेडकर मेरे लिए भगवान, उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से मैं यहां हूं' BBAU दीक्षांत समारोह में बोली राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

बीबीएयू के 10वें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने विवि के छात्र-छात्राओं से वार्ता भी की। छात्राओं का उत्साहवर्धन भी उनके द्वारा किया गया।

लखनऊ: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ के 10वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुई। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि 'वह जीवन में जो चाहते हैं उसके लिए प्रयास करें। राष्ट्रपति ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर मेरे लिए भगवान हैं। उन्होंने कुछ ऐसा किया है जिसकी वजह से आज मैं यहां हूं।' राष्ट्रपति ने कार्यक्रम में कहा कि जिन लोगों को आज डिग्री मिल रही है उन विद्यार्थियों में 42 फीसदी लड़किया हैं। इसी के साथ गोल्ड मेडल पाने वाली भी 60 फीसदी छात्राएं हैं।

'टीचिंग के जरिए नई पीढ़ी को मजबूत करने की मिली जिम्मेदारी'

Latest Videos

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि मेरी अपील है कि कुछ विद्यार्थी अच्छे शिक्षक और प्रोफेसर बन गए हैं। नई शिक्षा नीति में भी इस बात का जिक्र है कि शिक्षकों को सुधार के मुख्य केंद्र में होना चाहिए। शिक्षा संस्कार और संस्कृत से जुड़ी रही है। टीचिंग एक ऐसा विषय है जिसके जरिए नई पीढ़ी को भविष्य मजबूत करने के लिए जिम्मेदारी मिली है। इसको लेकर सभी को प्रयास भी करना चाहिए।

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का भी किया जिक्र

इस बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म ने कहा कि बाबा साहेब के जीवन में जितना संघर्ष था उतना ही उल्लेखनीय उनका काम भी था। उन्होंने देश-विदेश से शिक्षा प्राप्त की और इसके लिए उनके द्वारा अनेक चुनौतियों का सामना भी करना पड़ा। जीआईएस को लेकर उन्होंने कहा कि वह बीते दिन यूपी जीआईएस 2023 समारोह में शामिल हुई थीं। इस समिट के माध्यम से देश और प्रदेश में नई ऊर्जा का संचार भी हुआ। निवेशकों के लिए यूपी में अनुकूल वातावरण तैयार हुआ है। अब समय आ गया है कि हम अपने शिक्षण संस्थानों को इस अनुकूल वातावरण से जोड़े। भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप ईको सिस्टम वाला देश है। लिहाजा विवि से भी अपेक्षा की जाती है कि इस ईको सिस्टम का लाभ उठाते हुए विद्यार्थियों को रिसर्च और इनोवेशन के लिए प्रोत्साहित करें।

वैलेंटाइन डे पर घाटों पर की अश्लीलता तो भुगतना पड़ेगा अंजाम, लाठी और चेतावनी बोर्ड लेकर घूम रहे कार्यकर्ता

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना