President Draupadi Murmu: अयोध्या पहुंचीं राष्ट्रपति ने किए रामलला के दर्शन, सरयू आरती में भी हुईं शामिल -Watch Video

अयोध्या पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा रामलला के दर्शन किए गए। इससे पहले वह हनुमानगढ़ी पहुंचीं और सरयू घाट पर आरती में भी शामिल हुईं। सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद रही।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन किए। इससे पहले उन्होंने हनुमानगढ़ी पहुंचकर पूजा अर्चना की और वह सरयू आरती में भी शामिल हुईं। राष्ट्रपति के रामनगरी अयोध्या आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था वहां पर चाक-चौबंद नजर आईं। काफी संख्या में फोर्स की तैनाती भी वहां पर की गई। सरयू घाट पर राष्ट्रपति के पहुंचने के बाद सभी ओर मंत्रों की गूंज सुनाई दी। 

आपको बता दें कि राष्ट्रपति के अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचने पर उनका स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया। यहां से वह अयोध्या धाम के लिए रवाना हुईं। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर कई जगहों पर आवागमन भी रोका गया। वहीं घाट पर विशेष सजावट भी इस दौरान देखने को मिली। हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने राष्ट्रपति को चांदी का गदा और राम दरबार और गाय का प्रतिरूप भी भेंट किया। 
 

01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर01:46प्रयागराज महाकुंभ 2025: हेलिकॉप्टर से इन 3 जगह पर भव्य संगम दर्शन, जानें किराया03:54महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक है साधुओं का अंदाज01:50महाकुंभ 2025: नाव से करनी है गंगा-यमुना की सैर तो जान लें किराया - Video03:15रोजगार लाया महाकुंभ, बस्ती में युद्ध स्तर पर चल रहा काम, आसान नहीं है सप्लाई