कन्नौज केस: अब और बुरा फंसे नवाब सिंह, गायब बुआ पर भी शिकंजा कसेगी पुलिस

कन्नौज में किशोरी के साथ हुई घटना मामले में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। इस बीच गायब हुई बुआ की खोजबीन में भी पुलिस जुटी हुई है। पीड़िता के माता-पिता ने बुआ पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

कन्नौज में किशोरी के साथ छेड़छाड़ मामले में पुलिस एक्शन के मोड में है। इस मामले में गिरफ्तारी के बाद पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की मुश्किलें अभी और भी बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। मंगलवार को पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया और उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश भी किया गया। मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता ने बयान दर्ज करवाया। इस बयान के बाद अब आरोपी के खिलाफ रेप की धारा भी बढ़ेगी। इस दौरान पीड़िता के माता पिता भी नोएडा से कन्नौज पहुंचे। पीड़िता की मां के द्वारा अपनी ननद यानी पीड़िता की बुआ पर गंभीर आरोप लगाया गया और उसके खिलाफ शिकायत की गई। 

मामले में किशोरी को लेकर उसकी बुआ फरार हो गई है। जिसके बाद पुलिस उसकी भूमिका को भी संदिग्ध मानकर जांच और तलाश में जुटी हुई है। ज्ञात हो कि रविवार की रात यह घटना हुई थी जिसके बाद सोमवार को पुलिस ने आरोपी को किशोरी से छेड़छाड़ की धारा में शिकायत दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया था। इन सब के बीच पुलिस पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव के कॉलेज में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की भी पड़ताल कर रही है। उनका डीवीआर जब्त कर लिया गया है। 

 

02:33'चिमटे से होगी पिटाई' आखिर महाकुंभ में ऐसा क्या हो रहा जिस पर नाराज हैं साधु-संत, दे दी चेतावनी01:21महाकुंभ 2025: कैबिनेट के साथ बोट पर सवार हुए CM Yogi, साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना04:48महाकुंभ 2025 से CM Yogi ने शेयर किया डेवलपमेंट का पूरा प्लान, सुनिए क्या कुछ कहा02:38CM Yogi Adityanath ने कैबिनेट के साथ संगम में लगाई डुबकी, देखें मनमोहक Video03:46महाकुंभ 2025: 2 माह पहले शादी और बन गई किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर, अनूठी है ममता वशिष्ठ की कहानी01:19राजस्थान से आए दुकानदारों को खूब पसंद आ रहा महाकुंभ, जमकर हो रही बिक्री02:23महाकुंभ 2025 में VIP कल्चर पर VHP ने उठाया सवाल, कहा- श्रद्धालुओं के लिए क्यों खड़ी कर रहे मुश्किलें01:30महाकुंभ में गौतम अडाणी, खुद बनाया महाप्रसाद और भक्तों को भी बांटा । Gautam Adani at MahaKumbh 202502:11महाकुंभ 2025: 2 से ढ़ाई गुना तक बढ़ गई तीर्थ पुरोहितों की आमदनी, डिजिटल पेमेंट ने और भी किया कमाल01:37महाकुंभ 2025: योगी आदित्यनाथ के साथ संगम स्नान और मंत्रिमंडल बैठक, 1 दिन पहले बदली जगह की ये है वजह