छात्रा के साथ छेड़खानी और कपड़े उतरवाए जाने के मामले में बीएचयू में जमकर प्रदर्शन जारी है। छात्रों के द्वारा नारेबाजी भी की जा रही है। छात्रा के साथ यह घटना तब हुई जब वह दोस्त के साथ घूम रही थी।
बीएचयू में आईआईटी की छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद परिसर में धरना प्रदर्शन जारी है। छात्रा अपने दोस्त के साथ घूम रही थी तभी कुछ मनबढ़ों ने उसे रोककर मारपीट और छेड़खानी की। इसके साथ ही वीडियो भी बनाया गया। दर्ज शिकायत के अनुसार आरोपियों ने छात्रा के कपड़े भी उतारे और उसे किस किया। मामले को लेकर छात्रों की नाराजगी देखी जा रही है।