'गर्व से कहो हम शूद्र हैं' सपा कार्यालय के बाहर लगाया गया विवादित पोस्टर

Published : Jan 31, 2023, 11:21 AM IST
samajwadi party office poster

सार

समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर एक विवादित पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में खुद को गर्व से शूद्र बताने की बात को लिखा गया है। पोस्टर का फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर एक विवादित पोस्टर लगाए जाने का मामला सामने आया है। इस पोस्टर में लिखा है कि 'गर्व से कहो हम शूद्र हैं' पोस्टर में डॉ. शूद्र उत्तम प्रकाश सिंह पटेल का नाम लिखा हुआ है। इसी के साथ उनका पदनाम राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा मुंबई महाराष्ट्र लिखा गया है। पोस्टर में ऊपर की ओर जय शूद्र समाज 6743 जातियां लिखा हुआ है। सपा कार्यालय के बाहर लगा हुआ यह पोस्टर चर्चाओं का विषय बना हुआ है।

रामचरितमानस पर टिप्पणी से शुरू हुआ था विवाद

गौरतलब है कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से रामचरितमानस को लेकर की गई टिप्पणी के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों अखिलेश यादव की ओर से भी कहा गया था कि वह सदन में जाकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूछेंगे कि वह शूद्र हैं या नहीं। इस बीच अब सपा कार्यालय के बाहर यह पोस्टर लगाए जाने का मामला सामने आया है। लगाए गए इस पोस्टर की फोटो औऱ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि देर रात इस पोस्टर को लगाया गया है।

 

प्रतियों के पन्ने जलाने पर दर्ज हुआ था केस

ज्ञात हो कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीते दिनों रामचरितमानस की कुछ चौपाईयों पर आपत्ति जताते हुए इस पर बैन लगाने की मांग की थी। इसके बाद राजधानी लखनऊ में रामचरितमानस की प्रतियों के पन्नों को भी जलाया गया था। प्रतियों के पन्नों को जलाए जाने के मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य समेत 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था और लखनऊ पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया था। हालांकि अब इस मामले में पोस्टर वार भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में पहला पोस्टर सपा कार्यालय के बाहर लगाया गया है और उसमें खुद को गर्व से शूद्र बताने की बात लिखी गई है।

देर रात कमरे में बुलाकर मौलाना ने बच्चे के साथ किया कुकर्म, किसी को बताने पर जान से मारने की दी धमकी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए