Public Holiday: होली के अलावा मार्च के महीने में आपको मिलेंगी लगातार दो दिन की छुट्टी। आइए आपको बताते हैं कि ये छुट्टी आपको कब मिलने वाली है।
Public Holiday: साल का तीसरे महीना मार्च का शुभारंभ हो गया है। त्योहारों का ये महीना अपने साथ कई खुशियां और लोगों के चेहरे पर मुस्कान ले आता है। इस समय देशभर के कई स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं, जबकि कुछ जगहों पर नई कक्षाएं भी शुरू हो रही हैं। वहीं कऊ छात्र मार्च में मिलने वाली छुट्टियों को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस महीने आपको होली के अलावा भी दो दिनों की लगातार छुट्टी मिलने वाली है। आइए आपको बताते हैं कि ये छुट्टी आपको कब मिलने वाली है।
30 मार्च को सारे स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। दक्षिण भारत और महाराष्ट्र में एक विशेष दिन को नए साल की तरह मनाया जाता है लेकिन इस बार यह रविवार को पड़ रहा है इसलिए इसकी अतिरिक्त कोई छुट्टी नहीं मिलेगी। 31 जनवरी को ईद उल फितर है जिसके कारण स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि यह त्योहार चांद दिखने पर निर्भर करता है, लेकिन अधिकांश स्कूलों में इस दिन अवकाश रहेगा।
यह भी पढ़ें: Public Holiday: खुशखबरी! मार्च में 14, 15, 16 मार्च को रहेगी छुट्टी, स्कूल,कॉलेज, बैंक सब रहेंगे बंद
मार्च 2025 में कुल 5 रविवार और 5 शनिवार पड़ रहे हैं। कई स्कूलों में शनिवार को अवकाश रहता है,जबकि कुछ में हाफ डे क्लासेस होती हैं। वहीं, कुछ स्कूलों में केवल दूसरा शनिवार या चौथा शनिवार को छुट्टी दी जाती है, इसलिए वीकेंड का अवकाश स्कूल के नियमों पर निर्भर करेगा।
इस साल होली का त्योहार शुक्रवार को मनाया जाएगा, जिससे इसे लॉन्ग वीकेंड की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। यदि आपके स्कूल में शनिवार-रविवार की छुट्टी रहती है, तो यह तीन दिन का लंबा वीकेंड बन सकता है, जो आउटिंग या फैमिली टाइम के लिए एक अच्छा मौका हो सकता है।