पूर्वांचल पैंथर्स की एंट्री से उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग में नया जोश, अब 11 टीमें उतरेंगी मैदान में

Published : Oct 27, 2025, 03:47 PM IST
purvanchal panthers joins uttar pradesh kabaddi league season 2

सार

उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग सीजन-2 में नई टीम पूर्वांचल पैंथर्स की एंट्री हो चुकी है। अर्नव गुप्ता और आराध्या गुप्ता के स्वामित्व वाली यह टीम पूर्वांचल की संस्कृति और ताकत का प्रतीक बनेगी। लीग की शुरुआत 25 दिसंबर से नोएडा में होगी।

नोएडा।उत्तर प्रदेश कबड्डी लीग (UPKL) के सीजन-2 से पहले एक बड़ी घोषणा की गई है। लीग में अब ‘पूर्वांचल पैंथर्स’ (Purvanchal Panthers) नाम की नई टीम जुड़ गई है। यह टीम पूर्वांचल की संस्कृति, जज़्बे और ताकत का प्रतीक मानी जा रही है। इस टीम के शामिल होने के बाद UPKL में कुल 11 टीमें हो गई हैं।

कौन हैं ‘पूर्वांचल पैंथर्स’ टीम के मालिक?

पूर्वांचल पैंथर्स का स्वामित्व अर्नव गुप्ता (डायरेक्टर, Citiyano De Resource Exim Pvt. Ltd.) और आराध्या गुप्ता (डायरेक्टर, Citiyano De Firenze) के पास है। दोनों युवा उद्यमी खेल और व्यापार जगत का बेहतरीन संगम हैं। अर्नव गुप्ता अंतरराष्ट्रीय व्यापार में भारत का नाम ऊंचा कर चुके हैं, जबकि आराध्या गुप्ता आतिथ्य और खेल प्रोत्साहन से जुड़ी कई पहल चला रही हैं। दोनों ने कबड्डी लीग में टीम लेकर क्षेत्रीय प्रतिभाओं को मंच देने का संकल्प लिया है।

पूर्वांचल पैंथर्स का लोगो, ताकत और एकता का प्रतीक

टीम का लोगो एक दहाड़ता हुआ पैंथर दिखाता है, जिसके दोनों ओर छलांग लगाते दो बिल्ले हैं। यह लोगो शक्ति, सटीकता और एकता की भावना का प्रतीक है — जो पूर्वांचल की ऊर्जा और जुनून को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें: 13 साल बाद लौटा ‘मृत बेटा’! सांप ने डसा था, परिवार ने गंगा में बहाया था, अब दरवाज़े पर खड़ा दीपू

संभव जैन बोले  “हर नई टीम से मजबूत हो रहा यूपीकेएल”

UPKL के संस्थापक और निदेशक संभव जैन ने कहा,

“हर नई टीम के साथ लीग खेल, संस्कृति और अवसर को जोड़ने के अपने मिशन को मजबूत कर रही है। पूर्वांचल पैंथर्स के आने से लीग में क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व और बिजनेस लीडरशिप दोनों का नया समावेश हुआ है।” उन्होंने आगे कहा कि UPKL की सबसे बड़ी ताकत इसकी विविधता है, जहां हर टीम मालिक अपने क्षेत्र और खेल को आगे बढ़ाने की सोच लेकर आते हैं।

टीम मालिकों ने कही दिल छूने वाली बातें

अर्नव गुप्ता ने कहा,

“UPKL से जुड़ना सिर्फ व्यापार नहीं, बल्कि पूर्वांचल की भावना और शक्ति का उत्सव है। हम चाहते हैं कि हमारे क्षेत्र के खिलाड़ी पूरे राज्य और देश में नाम कमाएं।”

आराध्या गुप्ता ने कहा,

“कबड्डी भारत के दिल की ऊर्जा और संघर्ष की पहचान है। हम पूर्वांचल पैंथर्स के जरिए उसी भावना को आगे बढ़ाना चाहते हैं। UPKL सिर्फ एक लीग नहीं, बल्कि युवाओं को सशक्त बनाने का मंच है।”

25 दिसंबर से शुरू होगा नया सीजन, नोएडा बनेगा कबड्डी का केंद्र

UPKL सीजन-2 की शुरुआत 25 दिसंबर 2025 से नोएडा में होगी। इस बार कुल 11 टीमें हिस्सा लेंगी और मुकाबले पहले से ज्यादा रोमांचक होंगे। प्लेयर ऑक्शन 3 नवंबर को नोएडा में होगा, जहां 500 से ज्यादा खिलाड़ियों पर बोली लगेगी।

UPKL का उद्देश्य, कबड्डी को पेशेवर मंच देना

SJ Uplift Kabaddi Pvt. Ltd. द्वारा संचालित यह लीग उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ से मान्यता प्राप्त है। इसका उद्देश्य कबड्डी को एक पेशेवर, पारदर्शी और व्यवसायिक रूप में विकसित करना है ताकि राज्य के हर कोने से प्रतिभा को मौका मिल सके।

यह भी पढ़ें: कैंसर से लड़ती रही… फिर भी किया छठ व्रत! 74 साल की दादी की आखिरी पूजा, वीडियो भावुक कर देगा!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP : पूर्वांचल बना आर्थिक पावरहाउस, 1 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी में बड़ी भूमिका
मां के प्रेमी ने दो मासूमों को नाले में फेंका-ज़ेप्टो डिलीवरी बॉय ने बचाई जान, कैसे खुला राज?