राहुल गांधी को सुल्तानपुर के मोची ने भेजा 'तोहफा', फोन लगाकर बोले-'वाह भाई वाह'

Published : Aug 06, 2024, 07:49 PM ISTUpdated : Aug 06, 2024, 07:56 PM IST
rahul gandhi up

सार

राहुल गांधी को सुल्तानपुर के एक मोची द्वारा भेजे गए जूते इतने पसंद आए कि उन्होंने तुरंत उन्हें पहन लिया और मोची को फोन करके उनकी तारीफ की। 

सुल्तानपुर. यूपी के सुल्तानपुर के एक मोची ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को तोहफा भेजा है। रायबरेली सांसद को उपहार में मिले जूते इतने पसंद आए कि उन्होंने तुरंत पहनकर चहलकदमी की और फोन लगाकर रामचेत मोची की तारीफ की। कांग्रेस के दिग्गज नेता से बात करके वह खुश हो गया।

मोची की दुकान पर गए थे राहुल गांधी

आपको बतादें कि राहुल गांधी हालही एक मानहानि केस के चलते सुल्तानपुर कोर्ट में पेश होने गए थे। तभी वापसी के दौरान वे रामचेत मोची की दुकान पर रूके और उनके हालात जाने थे। इसी दौरान नजदीक से उनके काम को भी देखा था। इसके बाद मोची ने खुद अपने हाथ से एक जोड़ी जूते बनाकर सांसद को भेजे हैं।

 

 

यह भी पढ़ें : फतेहपुरः मैडम DM के गुस्से का वीडियो हो रहा वायरल, युवक को मारा जोरदार थप्पड़

देश की तकदीर बदल सकते हैं कारीगर

मोची द्वारा भेजे गए जूते देखकर राहुल गांधी इतने खुश हुए कि उन्होंने सोशल मीडिया पर भी उनकी तारीफ की। सांसद ने लिखा- कामगार परिवारों के ‘परंपरागत कौशल’ में भारत की सबसे बड़ी पूंजी छिपी है। पिछले दिनों सुल्तानपुर से वापस आते वक्त रास्ते में जूतों के कारीगर रामचेत जी से मुलाकात हुई थी, उन्होंने मेरे लिए प्रेम भाव से अपने हाथों से बनाया एक बहुत ही कम्फर्टेबल और बेहतरीन जूता भेजा है। देश के कोने-कोने में अलग-अलग स्किल वाली ऐसी करोड़ों प्रतिभाएं हैं। अगर इन ‘भारत बनाने वालों’ को जरूरी समर्थन मिले तो वह अपनी ही नहीं, देश की भी तकदीर बदल सकते हैं।

यह भी पढ़ें : UP : जनता दरबार से निकली महिला ने लगाई आग, अखिलेश यादव बोले-नहीं हो रही सुनवाई

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ