रायबरेली में नीम के पेड़ को लेकर बवाल! बाल पकड़कर महिलाओं में मारपीट, लाठी डंडों से हमला

Published : Jul 30, 2025, 01:49 PM IST
raebareli neem tree land dispute school manager family attack viral video

सार

Raebareli Land Dispute : नीम का पेड़ लगाने के विवाद में रायबरेली के सिरसिरा गांव में स्कूल प्रबंधक और उसके परिवार ने पड़ोसी महिला व बच्चों पर लाठियों से हमला कर दिया। घटना का वीडियो वायरल, पुलिस ने चार आरोपियों पर FIR दर्ज की है। 

Raebareli Violence Viral Video : उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद के सलोन थाना क्षेत्र में एक नीम का पेड़ हिंसा का कारण बन गया। गांव सिरसिरा में पेड़ लगाने को लेकर दो परिवारों के बीच चला आ रहा विवाद मंगलवार को अचानक इतना बढ़ गया कि स्कूल प्रबंधक, उसकी पत्नी और बेटी ने महिला समेत परिवार के अन्य सदस्यों पर लाठियों से हमला बोल दिया। इस घटना में चार लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

क्या है पूरा मामला? कहां से शुरू हुआ विवाद?

सिरसिरा गांव निवासी राजनाथ शर्मा गांव में सहारा पीढ़ी पब्लिक स्कूल का प्रबंधक है। उसकी पत्नी कल्पना शर्मा स्कूल की प्रधानाचार्या और बेटी काजल शर्मा उसी स्कूल में अध्यापिका हैं।

इनका अपने पड़ोसी लल्लू से लंबे समय से रंजिश चल रही है। हाल ही में लल्लू ने अपनी भूमि पर एक नीम का पेड़ लगाया था, जिससे स्कूल प्रबंधक राजनाथ नाराज हो गया। उसने पहले करहिया चौकी में शिकायत की, लेकिन जांच के बाद पुलिस ने पाया कि पेड़ निजी भूमि पर लगाया गया है।

यह भी पढ़ें: Dimple Yadav Controversy: 1090 चौराहे पर फूटा सपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा, मौलाना साजिद रशीदी के पोस्टर को लगाई आग!

इसके बावजूद प्रबंधक ने मामले को तहसील में खींचा और दावा किया कि पेड़ चकरोड (सरकारी रास्ते) पर लगा है। मंगलवार को पहुंचे हल्का लेखपाल ने दोनों पक्षों को सुनकर दो दिन बाद नापजोख का भरोसा दिया।

लेखपाल के जाते ही क्यों भड़की हिंसा?

लेखपाल के जाते ही जैसे विवाद का ढक्कन खुल गया। स्कूल प्रबंधक राजनाथ, उसकी पत्नी कल्पना, बेटी काजल और भाई लालता ने लल्लू को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया।

घायल की चीखें सुनकर घर से बहू अनिता, नातिन श्रेया और नाती सर्वेश बाहर आए, लेकिन आरोप है कि तीनों को भी महिला प्रधानाचार्य और उसकी बेटी ने बुरी तरह पीटा। विशेष रूप से नाबालिग किशोरी श्रेया पर बर्बरता दिखाई गई। करीब आधे घंटे तक यह हमला चलता रहा, जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई।

वायरल वीडियो और पुलिस की कार्रवाई क्या कहती है?

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें लाठी-डंडों से की गई मारपीट साफ दिखाई दे रही है। पीड़ित लल्लू की तहरीर पर सलोन कोतवाली पुलिस ने स्कूल प्रबंधक राजनाथ शर्मा, उसकी पत्नी कल्पना शर्मा, बेटी काजल शर्मा और भाई लालता शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। कोतवाल शिवशंकर सिंह ने पुष्टि की कि विवाद भूमि पर पेड़ लगाने को लेकर हुआ और मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Lucknow: 15 अगस्त से डेंगू मच्छरों पर वार! जानिए कैसे बचाएगा नगर निगम आपकी जान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर