Video: गाड़ी रोका और सीधा मोची से मिलने पहुंच गए राहुल गांधी, सीखा ये हुनर

Published : Jul 26, 2024, 07:09 PM IST
Rahul Gandhi in Sultanpur

सार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर अपने अलग अंदाज को लेकर चर्चा में है। वो आज उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में थे, जहां उन्होंने एक मोची से मुलाकात की। इस घटना से जुड़ा वीडिय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

राहुल गांधी। राहुल गांधी मानहानि के एक मामले में सुनवाई के लिए शुक्रवार (26 जुलाई) को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में थे। इस दौरान उन्होंने सड़क किनारे मोची से मुलाकात की। घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहा है। काफी सराहना की जा रही है। मोची राम चैत, जो 40 वर्षों से एक अस्थायी दुकान में जूते बना रहा। उन्होंने कहा- "कांग्रेस नेता से अपने काम के बारे में बात की। आर्थिक स्थिति के बारे में भी जानकारी दी। कैसे जूता ठीक किया जाता है। इसके बारे में भी बताया।" इस पहलू को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई। सोशल मीडिया यूजर ने कांग्रेस नेता की संवेदनशीलता और सहजता की तारीफ की है।

 

 

सुलतानपुर से जुड़ी घटना को कांग्रेस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट डाला, जिसमें राहुल गांधी की कई तस्वीरों को देखा जा सकता है, जिसमें वो मोची से बहुत ही प्यार से मिल रहे हैं। कांग्रेस ने लिखा-"जननायक ने मोची का काम करने वाले हुनरमंद और मेहनतकश परिवार से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। ऐसे करोड़ों परिवारों की खुशहाली के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं। इनके साथ हुए हर अन्याय को हराकर, इन्हें सामाजिक और आर्थिक न्याय दिलाना ही हमारा संकल्प है।"

 

 

नाई की दुकान से लेकर रेलवे स्टेशन का किस्सा

15 मई को राहुल गांधी बाल कटवाने और दाढ़ी कटवाने के लिए रायबरेली में एक नाई की दुकान पर गए थे। मौजूदा वक्त में चल रहे हेयरकट ट्रेंड के बारे में नाई से पूछा। इसके अलावा बीते साल सितंबर में राहुल ने नई दिल्ली में आनंद विहार इंटर स्टेट बस टर्मिनल (ISBT) दौरा किया था। जहां उन्होंने कुलियों से मुलाकात की थी। वो खुद कुली के ड्रेस में थे और सिर पर समान लेकर जा रहे थे।

ये भी पढ़ें: UP सरकार ने दुकानों पर नेम प्लेट के आदेश को क्यों ठहराया सही, SC को बताई वजह

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए