कुंडा में विरोधियों पर हमलावर हुए राजा भैया, कहा- कभी कुत्तों का शिकार नहीं करता शेर

Published : May 03, 2023, 02:53 PM IST
Raja bhaiya

सार

रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने कुंडा में जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने विपक्षियों का नाम लिए बिना कहा कि शेर कभी भी शिकार करना नहीं छोड़ता है। हालांकि वह कभी कुत्तों का शिकार नहीं करता।

प्रयागराज: यूपी निकाय चुनाव की मतदान की तिथियों के नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक दलों के द्वारा अपनी पूरी ताकत झोंक दी गई है। इस बीच कुंडा कस्बे के बजरंग डिग्री कॉलेज में आयोजित सभा में राजाभैया लोगों को संबोधित किया। इस दौरान वह जमकर गरजे। विपक्षियों को निशाना बनाते हुए उन्होंने बिना किसी का नाम लिए जो कुछ कहा उस पर समर्थकों ने जमकर तालियां बजाईं।

'शेर कभी नहीं करता कुत्तों का शिकार'

राजा भैया ने कहा कि शेर कभी शिकार करना नहीं छोड़ता है। हां यह बात जरूर है कि शेर कभी कुत्ते का शिकार नहीं करता। आप लोगों ने टीवी पर देखा होगा तमाम वाइल्ड लाइफ वाले चैनल में दिखाते हैं। आपने उनमें कभी शेर को कुत्ते का शिकार करते नहीं देखा होगा। कुंडा विधानसभा, बाबागंज विधानसभा में किसी व्यक्ति के मान, सम्मान,स्वाभिमान पर बात आएगी तो उस लड़ाई को आगे बढ़कर लड़ने का काम किया है। समर्थकों के बीच उन्होंने कहा कि आप लोग इस पार्टी के गठन के गवाह बने थे। आप लोग इस अपने लगाए गए पेड़ को सींचे तभी यह बड़ा होकर फलदार वृक्ष बनेगा।

बेहद दिलचस्प है कुंडा का चुनावी मुकाबला

उन्होंने कहा कि इस जनसभा में हजारों की संख्या में लोगों की मौजूदगी दिखा रही है कि जनसत्ता दल का समर्थन जनता खुले दिल से कर रही है। दूसरी ओर कुंडा में अन्य दलों की एक भी जनसभा नहीं हो रही है। इसका कारण है कि जनता उनकी सभा में जाना ही नहीं चाहती है। उन्होंने कहा कि जनसभा को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि यहां पर मुकाबला एकतरफा होगा। आपको बता दें कि कुंडा में सपा और भाजपा ने भी जीत के लिए पूरी ताकत लगा दी है। जिसके बाद कुंडा में चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है। हालांकि कुंडा में जीत किसकी होगी यह तो मतगणना के बाद ही सभी के सामने आएगा। 

उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद के करीबी खान सौलत हनीफ से कस्टडी रिमांड में पूछताछ, खुले कई राज

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CM योगी आदित्यनाथ: पंच प्रण से बनेगा आत्मनिर्भर और विकसित भारत, 2047 का लक्ष्य दोहराया
योगी सरकार में रोजगार की क्रांति: बेरोजगारी 19% से 2.4% तक, MSME और कौशल मिशन बने आधार