उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद के करीबी खान सौलत हनीफ से कस्टडी रिमांड में पूछताछ, खुले कई राज

उमेश पाल हत्या मामले में माफिया अतीक अहमद के करीबी खान सौलत हनीफ से पूछताछ की गई। सौलत से पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान पूछताछ की गई। उसे वापस नैनी जेल में दाखिल करना है।

Contributor Asianet | Published : May 3, 2023 8:18 AM IST

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के करीबी अधिवक्ता खान सौलत हनीफ से पुलिस ने कस्टडी रिमांड के दौरान पूछताछ की। पुलिस सूत्रों के अनुसार पूछताछ में कई अहम जानकारी हासिल हुई हैं। न्यायालय के द्वारा खान सौलत हनीफ की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर की थी। उसी के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की।

पूछताछ के बाद नैनी जेल में करना है वापस दाखिल

गौरतलब है कि पुलिस ने बुधवार की सुबह तकरीबन 6 बजे नैनी जेल से खान सौलत हनीफ को हिरासत में लिया था। यहां से ले जाकर उसे पुलिस लाइन में रखा गया। यहां अधिकारियों के द्वारा उससे पूछताछ की गई। पूछताछ को लेकर पहले से ही कई सवाल तैयार किए गए थे। खान सौलत हनीफ से उमेश पाल की हत्या को लेकर पूछताछ की जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार पहले चरण में उससे 8-10 सवाल पूछे गए। इसके बाद अगले चरण की शुरुआत हुई। कोर्ट के आदेश के अनुसार उसे बुधवार की शाम को छह बजे तक फिर से नैनी जेल में दाखिल किया जाना है।

अपहरण मामले में सुनाई गई थी उम्रकैद की सजा

दरअसल पुलिस की टीम को एनकाउंटर में ढेर किए गए असद के मोबाइल से सौलत के खिलाफ सबूत मिले थे। पता चला था कि सौलत ने ही असद को उमेश की 10 तस्वीरें घटना से 4 दिन पहले भेजी थी। 19 फरवरी को हुए चैट के बाद 24 फरवरी को गोली और बम बरसाकर उमेश की हत्या की गई थी। इस घटना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी और 13 अप्रैल को झांसी में असद को एनकाउंटर में ढेर किया गया था। ज्ञात हो कि उमेश पाल अपहरण मामले में खान सौलत हनीफ को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। इसी के साथ अतीक अहमद और दिनेश पासी को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद से ही खान सौलत और दिनेश पासी जेल में हैं। 

लेखपाल भर्ती परीक्षा में नकल के साथ पकड़ी गई महिला अभ्यर्थी भी हुई पास, अखिलेश बोले- नकल माफिया का चल रहा अमृतकाल

Read more Articles on
Share this article
click me!