राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह से अब मां-बाप को जान का खतरा, DGP को लिखे पत्र में लगाए संगीन आरोप

Published : Jul 04, 2025, 07:55 AM IST
raja bhaiya wife bhanvi singh

सार

Raja Bhaiya Wife Controversy: संपत्ति के लिए मायके वालों को ही जहर देने की साजिश? लखनऊ में हंगामा, आधी रात पुलिस ड्रामा! राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह पर हत्या की प्लानिंग और करोड़ों की हेराफेरी के सनसनीखेज आरोप! 

Raja Bhaiya Wife Conspiracy: प्रतापगढ़ से विधायक और मशहूर राजनीतिक शख्सियत रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया एक बार फिर सुर्खियों में हैं। वजह है उनकी पत्नी भानवी सिंह, जिन पर उनके ससुराल वालों ने बेहद गंभीर और चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। यह मामला सिर्फ पारिवारिक कलह तक सीमित नहीं, बल्कि संपत्ति हड़पने, ज़हर देने और हत्या की साजिश तक जा पहुंचा है। गुरुवार को राजा भैया के ससुर रवि प्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी और लखनऊ पुलिस कमिश्नर को एक लिखित शिकायत भेजी है, जिसमें उन्होंने और उनकी पत्नी ने जान-माल की सुरक्षा की मांग की है।

"भानवी से जान का खतरा है", बोले पिता रवि प्रताप सिंह 

रवि प्रताप सिंह ने अपनी चिट्ठी में बताया कि उनकी बहू भानवी सिंह ने संपत्ति के लालच में कई बार मारपीट और मानसिक प्रताड़ना की है। उन्होंने कहा कि भानवी सिंह ने पहले उनकी बहू के साथ हाथापाई की, फिर नौकरों को रिश्वत देने की कोशिश की ताकि उनके खाने में जहर या नशीला पदार्थ मिलाया जा सके। उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि रसोइये विनोद को भानवी ने एक कार की फोटो भेजकर रिश्वत देने की कोशिश की, ताकि वह उनके खाने में कुछ मिलाकर जानकारी उसे दे सके। लेकिन जब उनके व्हाट्सएप चैट सामने आए, तो विनोद को तुरंत घर से हटा दिया गया।

घर में जबरन घुसपैठ और मारपीट का आरोप 

रवि सिंह ने चौंकाने वाला दावा किया कि भानवी सिंह ने एक अन्य महिला प्रत्यूषा शाही के साथ मिलकर बस्ती स्थित उनके राज भवन आवास का ताला तुड़वाया और जबरन घर में घुस गईं। इस दौरान उन्होंने और उनकी बेटी साध्वी सिंह के साथ भी हाथापाई की। रवि सिंह का आरोप है कि भानवी का व्यवहार आपराधिक है और वह जानबूझकर मीडिया ट्रायल में उन्हें घसीटना चाहती हैं।

लखनऊ में आधी रात का हाई वोल्टेज हंगामा 

मंगलवार की रात लखनऊ के हजरतगंज इलाके के सिल्वर ओक अपार्टमेंट में भी एक बड़ा नाटक देखने को मिला। भानवी सिंह अपने माता-पिता से मिलने पहुंची थीं, लेकिन जब दरवाजा नहीं खोला गया तो उन्होंने अपार्टमेंट के बाहर करीब एक घंटे तक जमकर हंगामा किया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा। सूचना मिलने पर हजरतगंज थाना पुलिस पहुंची और किसी तरह से उन्हें शांत करवाया गया। रात करीब 12 बजे भानवी को वापस भेज दिया गया।

"मुझे माता-पिता से नहीं मिलने दिया गया" - भानवी सिंह

 हंगामे के बाद भानवी सिंह का बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें उनके माता-पिता से मिलने नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही अपना पक्ष मीडिया के सामने रखेंगी। वहीं दूसरी ओर साध्वी सिंह की ओर से पुलिस को मौखिक रूप से यह जानकारी दी गई कि भानवी ने जबरन माता-पिता को अपने साथ ले जाने की कोशिश की थी।

पावर ऑफ अटॉर्नी का दुरुपयोग और करोड़ों की संपत्ति बेचने का आरोप 

रवि प्रताप सिंह ने यह भी बताया कि उन्होंने भरोसे में आकर भानवी को पावर ऑफ अटॉर्नी दी थी, लेकिन उसने इसका दुरुपयोग करते हुए करोड़ों रुपये की संपत्ति बेच दी और पैसों का कोई हिसाब नहीं दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब एक सुनियोजित साजिश के तहत किया गया।

 परिवार में कलह या कानून का मामला? 

राजा भैया के परिवार का यह विवाद अब सिर्फ घरेलू नहीं रह गया है, बल्कि इसमें कानूनी पेचदगियां, आपराधिक आरोप, और संपत्ति का बड़ा खेल शामिल हो चुका है। जहां एक तरफ सास-ससुर खुद को जान से खतरा बता रहे हैं, वहीं भानवी सिंह का कहना है कि उन्हें परिवार से अलग-थलग किया जा रहा है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या जांच करती है और कानून इस पारिवारिक विवाद को किस दिशा में मोड़ता है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ