
Rajnath Singh Pakistan Warning: भारत ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि उसकी सीमाओं की सुरक्षा सिर्फ शब्दों में नहीं, बल्कि ताकत से तय होती है। लखनऊ में स्वदेशी ब्रह्मोस मिसाइल की पहली खेप लॉन्च करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दो-टूक चेतावनी दी कि 'पाकिस्तान का हर इंच अब ब्रह्मोस की रेंज में है।' उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की क्षमता का सिर्फ एक ट्रेलर था। उन्होंने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर ने साबित कर दिया कि भारत अब सिर्फ प्रतिक्रिया नहीं, बल्कि निर्णायक कार्रवाई में यकीन रखता है। जो पाकिस्तान कभी भारत की नींव से निकला था, उसे अब समझ लेना चाहिए कि भारत क्या कर सकता है।' इस ऑपरेशन में ब्रह्मोस मिसाइल ने अहम भूमिका निभाई थी, जिसने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले का जवाब पाकिस्तान और POK में मौजूद आतंक ठिकानों पर सटीक हमलों से दिया।
लखनऊ के सरोजिनी नगर में बना 'ब्रह्मोस एयरोस्पेस'(BrahMos Aerospace) का अत्याधुनिक प्लांट अब भारत की मिसाइल शक्ति का केंद्र बन चुका है।यह फैक्ट्री लगभग 200 एकड़ में फैली है। ₹380 करोड़ की लागत से बना यह प्रोजेक्ट हर साल करीब 100 मिसाइलें तैयार करेगा।इन मिसाइलों को थल सेना, वायु सेना और नौसेना तीनों को सप्लाई किया जाएगा। राजनाथ सिंह ने कहा, टब्रह्मोस सिर्फ एक मिसाइल नहीं, भारत के आत्मनिर्भर सुरक्षा विज़न का प्रतीक है।'
ब्रह्मोस मिसाइल दो स्टेज की सुपरसोनिक मिसाइल है। पहला स्टेज सॉलिड प्रोपेलेंट बूस्टर इंजन, दूसरा स्टेज लिक्विड रैमजेट इंजन है। इसमें आधुनिक स्टेल्थ टेक्नोलॉजी और एडवांस गाइडेंस सिस्टम है। इसकी रेंज 290 किमी तक है और यह सुपरसोनिक स्पीड पर उड़ान भरती है, जिससे कोई भी दुश्मन देश इसे इंटरसेप्ट नहीं कर सकता। राजनाथ सिंह ने कहा कि 'ब्रह्मोस अब भारतीय सशस्त्र बलों की रीढ़ बन चुका है। यह सपना नहीं, हकीकत है कि भारत अब मिसाइल टेक्नोलॉजी में आत्मनिर्भर हो चुका है।'
रक्षा मंत्री ने कहा कि इस प्रोजेक्ट से सैकड़ों युवाओं को रोजगार मिलेगा और भारत की डिफेंस सप्लाई चेन मजबूत होगी। उन्होंने बिना किसी देश का नाम लिए कहा कि कई देश अब स्पेयर पार्ट्स की सप्लाई रोककर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन भारत अब इन निर्भरताओं से बाहर निकल रहा है।
राजनाथ सिंह के बयान का सबसे बड़ा संदेश यह था कि भारत अब किसी भी उकसावे पर सख्त और तुरंत जवाब देने को तैयार है। उन्होंने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर तो बस एक झलक थी… अगर जरूरत पड़ी, तो पूरा चित्र दिखाया जाएगा।;
इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कहा कि लखनऊ अब रक्षा उत्पादन का नया हब बन चुका है। ब्रह्मोस प्लांट न सिर्फ उत्तर प्रदेश की शान बढ़ाएगा, बल्कि भारत को डिफेंस एक्सपोर्ट हब बनाने की दिशा में अहम कदम साबित होगा।
इसे भी पढ़ें- मिशन ‘मेक इन इंडिया’: 2028 में उड़ान भरेगा भारत का पहला स्टील्थ फाइटर, कौन बनेगा इंजन पार्टनर?
इसे भी पढ़ें- बिहार चुनाव 2025: PM मोदी की 12 मेगा रैलियां, जानिए कहां-किसके साथ साझा करेंगे मंच?
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।