
Raksha Bandhan Lucknow Traffic Plan : रक्षाबंधन के मौके पर लखनऊ की सड़कों पर चहल-पहल और भीड़ बढ़ना तय है। अमीनाबाद से लेकर हजरतगंज तक बाजारों में रौनक होगी, लेकिन इसी के साथ ट्रैफिक जाम का खतरा भी रहेगा। इसी को ध्यान में रखते हुए लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, ताकि लोग त्योहार का आनंद बिना ट्रैफिक की परेशानी के ले सकें।
त्योहार के दिन भीड़भाड़ से बचने के लिए पुलिस ने कई जगह डायवर्जन लागू किया है:
हजरतगंज जोन
चौक/अमीनाबाद जोन
चारबाग/आलमबाग जोन
अलीगंज क्षेत्र
गोमतीनगर क्षेत्र
विशेष मल्टीलेवल पार्किंग
त्योहार के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस बल तैनात किया गया है। महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पिंक पेट्रोल और महिला पुलिसकर्मी सक्रिय रहेंगी। अधिकारियों का कहना है कि त्योहार के दौरान यात्रियों को सुरक्षित और सुगम अनुभव दिलाने के लिए सभी तैयारियां पूरी हैं।
यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर इस क्रिकेटर ने लखनऊ में खरीदी फॉरच्यूनर, बहन को सौंपी कार की चाबी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।