Lucknow Traffic Update: रक्षाबंधन पर इन रास्तों से न जाएं, वरना फंस जाएंगे घंटों के जाम में

Published : Aug 09, 2025, 11:47 AM IST
rakshabandhan lucknow traffic diversion parking plan

सार

Lucknow Traffic Update: रक्षाबंधन पर लखनऊ में भीड़भाड़ से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष डायवर्जन और पार्किंग योजना जारी की है। हजरतगंज, अमीनाबाद, चारबाग समेत कई इलाकों में वैकल्पिक मार्ग और सुरक्षित पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

Raksha Bandhan Lucknow Traffic Plan : रक्षाबंधन के मौके पर लखनऊ की सड़कों पर चहल-पहल और भीड़ बढ़ना तय है। अमीनाबाद से लेकर हजरतगंज तक बाजारों में रौनक होगी, लेकिन इसी के साथ ट्रैफिक जाम का खतरा भी रहेगा। इसी को ध्यान में रखते हुए लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, ताकि लोग त्योहार का आनंद बिना ट्रैफिक की परेशानी के ले सकें।

डायवर्जन प्लान: इन रास्तों का करें उपयोग

त्योहार के दिन भीड़भाड़ से बचने के लिए पुलिस ने कई जगह डायवर्जन लागू किया है:

  • चारबाग: चारबाग जाने वाले वाहन अलीगंज, निशातगंज, सर्वोदय नगर, समतामूलक, 1090, लालबत्ती चौराहा, करिअप्पा या आलमबाग रोड से जाएं।
  • अमीनाबाद: लाटूश रोड, बटलर रोड या कलेक्ट्रेट रोड का उपयोग करें।
  • हजरतगंज: सिकंदरबाग चौराहा से परिवर्तन चौक के रास्ते पहुंचें।

यह भी पढ़ें: 'ABCD' से गर्माई UP की सियासत: अखिलेश पर OP राजभर का पलटवार, सपा काल को बताया अराजकता, भ्रष्टाचार और दलाली का दौर

पार्किंग की पूरी व्यवस्था: यहां रखें वाहन

हजरतगंज जोन

  • क्लार्क्स अवध होटल के सामने
  • संगीत नाटक अकादमी पार्किंग
  • महात्मा गांधी मार्ग मल्टीलेवल पार्किंग
  • विद्यांत कॉलेज के सामने ओपन पार्किंग

चौक/अमीनाबाद जोन

  • गांधी आश्रम पार्किंग (अमीनाबाद)
  • गुलाला घाट पार्किंग (चौक)
  • टीले वाली मस्जिद के पास
  • राम आसरे पार्क ओपन ग्राउंड

चारबाग/आलमबाग जोन

  • चारबाग रेलवे स्टेशन पार्किंग
  • आलमबाग बस अड्डा ओपन ग्राउंड
  • रेलवे रोड ओपन पार्किंग (कैंट रोड)

अलीगंज क्षेत्र

  • कपूरथला पार्किंग
  • समाज कल्याण निदेशालय के पास ओपन पार्किंग
  • अल्फा प्लाजा मल्टीलेवल पार्किंग
  • भूतनाथ मार्केट मल्टीलेवल पार्किंग

गोमतीनगर क्षेत्र

  • विभूति खंड ओपन पार्किंग (जनेश्वर मिश्र पार्क के पास)
  • फन रिपब्लिक मॉल के पास सार्वजनिक पार्किंग
  • रेलनगर पार्किंग (गोमतीनगर स्टेशन के पास)

विशेष मल्टीलेवल पार्किंग

  • कैसरबाग मल्टीलेवल पार्किंग (एमजी रोड के पास)
  • अल्फा प्लाजा मल्टीलेवल पार्किंग (अलीगंज)

सुरक्षा इंतजाम और महिला सुरक्षा पर खास ध्यान

त्योहार के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस बल तैनात किया गया है। महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पिंक पेट्रोल और महिला पुलिसकर्मी सक्रिय रहेंगी। अधिकारियों का कहना है कि त्योहार के दौरान यात्रियों को सुरक्षित और सुगम अनुभव दिलाने के लिए सभी तैयारियां पूरी हैं।

यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर इस क्रिकेटर ने लखनऊ में खरीदी फॉरच्यूनर, बहन को सौंपी कार की चाबी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द