- Home
- States
- Uttar Pradesh
- रक्षाबंधन पर इस क्रिकेटर ने लखनऊ में खरीदी फॉरच्यूनर, बहन को सौंपी कार की चाबी
रक्षाबंधन पर इस क्रिकेटर ने लखनऊ में खरीदी फॉरच्यूनर, बहन को सौंपी कार की चाबी
Akashdeep New Car Raksha Bandhan Gift : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज, ने रक्षाबंधन 2025 पर लखनऊ में नई टोयोटा फॉरच्यूनर खरीदी। उनके साथ उनकी तीनों बहनें थीं, और कैंसर से जूझ रही बहन अखंड ज्योति को उन्होंने कार की पहली चाबी दी।

रक्षाबंधन पर क्रिकेटर ने खरीदी नई कार
9 अगस्त, यानि आज शनिवार को रक्षाबंधन का त्यौहार पूरे भारत देश में मनाया जा रहा है। खुशखबरी यह है कि इस साल राखी पूरे दिन बंधेंगी, कोई भद्रा नहीं है । राखी के इस पवित्र मौके पर भाई अपनी प्यारी बहनों को तरह-तरह के तोहफे दे रहे हैं। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप ने लखनऊ में एक नई टोयोटा फॉरच्यूनर खरीदी। इस मौके पर उनकी तीनों बहनें साथ रहीं।
आकाशदीप ने सबसे पहले कार की चाबी बहन को सौंपी
दरअसल, क्रिकेटर आकाशदीप शुक्रवार को लखनऊ के कार शोरूम पहुंचे थे। इस दौरान उनका पूरा परिवार और खासतौर से उनकी तीनों बहनें साथ रहीं। नई गाड़ी के सेलिब्रेशन के दौरान कैंसर से जूझ रहीं उनकी बहन अखंड ज्योति सिंह भी नजर आईं, जिन्हें आकाशदीप ने सबसे पहले अपनी नई कार की चाबी सौंपी।
पूरे परिवार के साथ नई गाड़ी का सेलिब्रेशन
बता दें कि तेज गेंदबाज आकाशदीप ने इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने के बाद वह लखनऊ पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने नई टोयोटा फॉरच्यूनर खरीदी और पूरे परिवार के साथ नई गाड़ी का सेलिब्रेशन भी किया।
क्रिकेटर आकाशदीप ने शेयर की तस्वीरें
आकाशदीप ने नई टोयोटा फॉरच्यूनर खरीदने और सेलिब्रेशन की तस्वीरें फेसबुक और इंस्ट्राग्राम पर भी शेयर की। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा- "ड्रीम्स डिलीवर्ड" चाबियां मिल गईं, वह भी उनके साथ, जिनका होना उनके लिए बहुत मायने रखता है।"
कौन हैं क्रिकेटर आकाशदीप
बता दें कि क्रिकेटर आकाशदीप मूल रूप से बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले हैं। लेकिन वर्तमान में उनकी मां लड्डूमा देवी और बहनें लखनऊ के सरस्वतीपुरम में रहती हैं। आकाश रक्षाबंधन के मौके पर अपनी बहनों से राखी बंधवाने के लिए घर पहुंचे हैं। आकाशदीप IPL-2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी हैं। इसके अलावा उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में 10 विकेट लेकर इतिहास रचा है।