31 दिसंबर को श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ, अयोध्या में भव्य तैयारी

Published : Dec 26, 2025, 07:53 PM IST
Ram Lalla Pran Pratishtha anniversary

सार

अयोध्या में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ 31 दिसंबर 2025 को मनाई जाएगी। 27 दिसंबर से धार्मिक अनुष्ठान शुरू होंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि होंगे, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ आगामी 31 दिसंबर 2025 को श्रद्धा, भव्यता और धार्मिक उल्लास के साथ मनाई जाएगी। भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न हुई थी, लेकिन इसकी वर्षगांठ हिंदू पंचांग के अनुसार मनाई जाती है। इसी परंपरा के तहत पहली वर्षगांठ 11 जनवरी 2025 को मनाई गई थी।

27 दिसंबर से शुरू होंगे धार्मिक अनुष्ठान

दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर धार्मिक अनुष्ठानों की शुरुआत 27 दिसंबर 2025 से होगी। मुख्य समारोह 31 दिसंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा, जबकि पूजन-अनुष्ठान और अन्य धार्मिक कार्यक्रम 2 जनवरी 2026 तक निरंतर चलते रहेंगे। इस दौरान रामनगरी पूरी तरह भक्ति और आस्था के वातावरण में डूबी रहेगी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे मुख्य अतिथि

इस ऐतिहासिक और धार्मिक आयोजन में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। दोनों नेता श्रीराम जन्मभूमि परिसर में आयोजित प्रमुख अनुष्ठानों में सहभागिता करेंगे।

जगद्गुरु मध्वाचार्य जी की देखरेख में होंगे पूजन-अनुष्ठान

पूरे पूजन-अनुष्ठान जगद्गुरु मध्वाचार्य जी की देखरेख में संपन्न कराए जाएंगे। धार्मिक परंपराओं और शास्त्रीय विधियों के अनुसार सभी कर्मकांड संपन्न होंगे, जिससे आयोजन की आध्यात्मिक गरिमा और अधिक बढ़ेगी।

29 दिसंबर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत

आयोजन की श्रृंखला के तहत 29 दिसंबर 2025 से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। इनमें धार्मिक संगीत, भजन, कीर्तन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शामिल रहेंगी, जो श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभूति प्रदान करेंगी।

श्रद्धालुओं के लिए विशेष आवागमन व्यवस्था

श्रद्धालुओं की सुविधा और सुव्यवस्थित आवागमन को ध्यान में रखते हुए अंगद टीला तक पहुंचने के लिए सुग्रीव पथ से आने-जाने की व्यवस्था की गई है। इससे भीड़ प्रबंधन और दर्शन व्यवस्था को सुचारु बनाया जाएगा।

मां अन्नपूर्णा मंदिर में ध्वजारोहण करेंगे रक्षा मंत्री

31 दिसंबर 2025 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर में ध्वजारोहण भी करेंगे। इसके साथ ही वे प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सहभागिता करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे।

अंतिम चरण में तैयारियां, श्रद्धालुओं के स्वागत की व्यापक व्यवस्था

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की व्यवस्थाओं से जुड़े गोपाल जी ने आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में बताया कि आयोजन की सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत, सुरक्षा और सुविधाओं के लिए व्यापक और व्यवस्थित इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि सभी श्रद्धालु सहज और सुरक्षित रूप से दर्शन कर सकें।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की नीतियों से उत्तर प्रदेश बन रहा नया IT हब, निवेश और रोजगार को मिली नई रफ्तार
योगी सरकार के नेतृत्व में आयुष्मान भारत योजना में UP की बड़ी उपलब्धि, गरीबों को बेहतर और तेज इलाज