राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समय राम मंदिर के लिए जान देने वाले कार सेवकों को कैनवास पर दिखाया जाएगा। इसके लिए कारसेवकपुरम में कलाकार ऑयल पेंटिंग बना रहे हैं।
अयोध्या। 22 जनवरी को अयोध्या में बने राम मंदिर में प्रभु श्री राम का अभिषेक किया जाएगा। इस दौरान 90 के दशक की शुरुआत में राम मंदिर आंदोलन के दौरान 'कार सेवा' करते हुए अपनी जान गंवाने वाले कार सेवकों को याद किया जाएगा। अयोध्या के कारसेवकपुरम में उन्हें कैनवास पर जीवंत किया जा रहा है।
लखनऊ के कलाकार कार सेवकों की ऑयल पेंटिंग बना रहे हैं। काम काम अंतिम चरण में है। विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट इन चित्रों को रामलला के प्रांगण में स्थापित करने पर विचार कर रहा है। इस पर अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है। इन तस्वीरों में राम मंदिर के लिए लड़ाई लड़ते हुए मारे गए कार सेवकों को दिखाया जाएगा।
कारसेवकपुरम अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल से लगभग दो किलोमीटर दूर है। यहां स्वयंसेवकों ने गिरफ्तारी और पुलिस गोलीबारी से बचने के लिए राम मंदिर आंदोलन के दौरान शरण ली थी। उन दिनों यह अमरुद के बागों वाला इलाका था। अब यहां विहिप का मुख्यालय है।
हैदराबाद के सीता राम बाग मंदिर में आयोजित किया जाएगा समारोह
अयोध्या में राम मंदिर में भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले हैदराबाद के सीता राम बाग मंदिर में खास समारोह आयोजित किया जाएगा यह हैदराबाद के सबसे पुराने हिंदू मंदिरों में से एक है। मंदिर भगवान राम और उनकी पत्नी सीता को समर्पित है।
यह भी पढ़ें- आज ही के दिन 32 साल पहले नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में लिया था संकल्प, राम मंदिर बनने पर ही आऊंगा वापस
अमेरिका में 150 से अधिक कारों ने बनाया 'राम' फॉर्मेशन
राम मंदिर को लेकर भारत के साथ ही विदेश में भी कार्यक्रम हो रहे हैं। एक ऐसा ही अनोखा कार्यक्रम अमेरिका के मैरीलैंड में आयोजित किया गया। यहां हिंदू समुदाय के लोगों ने कार रैली निकाली। लोगों ने 'जय श्री राम' और 'राम लक्ष्मण जानकी, जय श्री हनुमान की' के नारे लगाए। श्री राम की धुन पर टेस्ला कार लाइट शो किया गया। 'राम' फॉर्मेशन में 150 से अधिक कारों को खड़ा किया गया।