First Pic: रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली तस्वीर, PM मोदी ने आचमन के साथ शुरू की पूजा

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गर्भगृह में पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू हो चुका है। उनके साथ RSS प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद हैं।

अयोध्या। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गर्भगृह में पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू हो चुका है। उनके साथ RSS प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद हैं। इससे पहले राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। मंदिर परिसर में पहले से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

Latest Videos

ये VVIP पहुंचे अयोध्या

अब तक कई मेहमान अयोध्या पहुंच चुके हैं। इनमें संघ प्रमुख मोहन भागवत, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, मुकेश-नीता अंबानी, अनिल अंबानी, अमिताभ बच्चन, कंगना रनोट, विवेक ओबेरॉय, मधुर भंडारकर, रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, आलिया भट्ट, रोहित शेट्टी, अनिल कुंबले, चिरंजीवी, रामचरण तेजा, माधुरी दीक्षित, आयुष्मान खुराना रजनीकांत शामिल हैं।

कुछ ही देर में होगा पीएम मोदी का संबोधन
अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हो चुका है। कुछ ही देर में पीएम मोदी का संबोधन होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर बनाने वाले श्रमजीवियों से मुलाकात करेंगे। बाद में कुबेर टीला जाकर भगवान शिव का पूजन करेंगे। 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया अतिथियों का स्वागत
प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले मंदिर प्रांगण में मौजूद अतिथियों का यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। सोनू निगम के भजन के बाद अनुराधा पौडवाल और शंकर महादेवन ने प्रस्तुति दी। सेना के हेलिकॉप्टर से अयोध्या में पुष्प वर्षा भी की गई। 

ये भी देखें : 

Ram Mandir Pran Pratishtha: मोदी ने उतारी रामलला की आरती, गर्भगृह में उनके साथ दिखे ये 3 VVIP

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा