अयोध्या के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, कौन सी ट्रेन कहां से चलेगी, जानिए क्या कहते हैं अधिकारी?

रामलला के नये मंदिर में विराजमान होने के बाद देश भर से श्रद्धालु अयोध्या आना चाहते हैं। रेलवे प्रमुख शहरों से श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी में है। आइए डिटेल में जानते हैं।

Rajkumar Upadhyay | Published : Dec 19, 2023 3:13 PM IST / Updated: Dec 19 2023, 09:02 PM IST

अयोध्या। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान देश भर से श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या आना चाहते हैं। श्रद्धालुओं को अयोध्या पहुंचाने के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी में है। उत्तर रेलवे के एपीआरओ विक्रम सिंह कहते हैं कि अयोध्या तक श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेने चलेंगी। उस योजना पर काम चल रहा है। कौन सी ट्रेन कहां से चलेगी और कहां रूकेगी? यह अभी तय किया जा रहा है।

पीएम मोदी कर सकते हैं लोकार्पण

जानकारी के अनुसार, रेलवे बोर्ड की चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर सकते हैं। उसकी वजह भी खास है। संभावना है कि पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसम्बर को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एयरपोर्ट के साथ रेलवे स्टेशन के भवन का भी लोकार्पण कर सकते हैं। इसको देखते हुए राम मंदिर मॉडल की तर्ज पर बने रेलवे स्टेशन के अधूरे कामों को पूरा करने के लिए तेजी से काम चल रहा है।

प्लेटफार्म व रेल पटरियों के दोहरीकरण के चल रहे काम

हालांकि मौजूदा समय में अयोध्या रेलवे स्टेशन पर चल रहे कामों की वजह से यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। प्लेटफार्म निर्माण के साथ रेल पटरियों के दोहरीकरण व अन्य कार्य चल रहे हैं। इसकी वजह से ज्यादातर ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है, या फिर उन्हें निरस्त कर दिया गया है। नतीजतन, रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, पिछले 15 दिनों से यही हालात हैं। उधर, 15 जनवरी तक डायवर्जन लागू किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि एक महीने बाद ही ट्रेनों का संचालन सुचारू रूप से हो सकेगा।

इन प्रमुख शहरों से चलाई जा सकती हैं स्पेशल ट्रेनें

उधर, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले रेलवे स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरु करने की तैयारी है। पर अयोध्या रेलवे स्टेशन के भवन और प्लेटफार्म निर्माण कार्य अधूरे हैं। ऐसे में यदि ट्रेनें चलाई जाती हैं तो यात्रियों को असुविधा हो सकती है। जानकारी के अनुसार, स्पेशल ट्रेनें देश के प्रमुख शहरों जैसे-मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, अहमदाबाद, चेन्नई, नागपुर, पुणे से अयोध्या के लिए चलाई जा सकती हैं। अयोध्या रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का दबाव कम करने के लिए ट्रेनों को अयोध्या कैंट और दर्शननगर रेलवे स्टेशन पर रोका जा सकता है।

रेलवे स्टेशन पर हैं ये सुविधाएं

अयोध्या रेलवे स्टेशन 350 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है। राम मंदिर मॉडल की तर्ज पर बना रेलवे स्टेशन वातानुकूलित है। फूड प्लाजा, शिशु देखभाल, फुट ओवरब्रिज, लिफ्ट, एस्केलेटर, ड्रिकिंग वॉटर बूथ, मेडिकल बूथ, बड़ी पार्किंग के अलावा दिव्यांग जनों के लिए रैंप और कर्मचारी आवास भी है। गेट गुलाबी पत्थरों से बना है।

ये भी पढें-रामलला की प्राण प्रतिष्ठाः राम राज की तरह सज रही अयोध्या, एंट्री करते ही सनातन कल्चर के रंग में डूबेंगे श्रद्धालु

Read more Articles on
Share this article
click me!