बागपत: पैरोल पर आए राम रहीम ने तलवार से काटा केक, वायरल हो रही इन फोटोज ने बढ़ा दी मुश्किल

जेल से 40 दिनों की पैरोल पर बाहर आए राम रहीम की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। राम रहीम ने डेरा पहुंचकर तलवार से केक काटा जिसकी फोटोज और वीडियोज वायरल हो रही हैं।

बागपत: रोहतक की सुनारिया जेल से तीसरी बार 40 दिनों की पैरोल पर आए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम खासा सुर्खियों में हैं। पैरोल के दौरान उन्होंने डेरे में तलवार से केक काटा। यह केक डेरे के दूसरे संत शाह सतनाम के जन्मदिन के बरनावा डेरे में काटा गया। ज्ञात हो कि राम रहीम को शाह सतनाम ने ही डेरे की गद्दी सौंपी थी।

चर्चाओं में तलवार से केक काटने का मामला

Latest Videos

गौरतलब है कि राम रहीम हत्या और दुष्कर्म के मामले में साल 2017 से ही उम्रकैद की साज काट रहे हैं। इस बीच पैरोल पर बाहर आने के दौरान तलवार से केक काटने का मामला सामने आया है। वहीं तलवार से केक काटने के मामले में डेरे के सेवादार अनिल चावला का कहना है कि केक तलवार से नहीं बड़े चाकू से काटा गया था। इसके बाद हरियाणा के लोग भी ऑनलाइन सत्संग से जुड़े थे। वहीं डेरा प्रमुख के आश्रम में जमकर भीड़ जुटाई जा रही है। इस बीच पुलिसकर्मी आराम फरमा रहे हैं। यहां तक सीओ और इंस्पेक्टर भी सोमवार को राम रहीम से मिलने के लिए आश्रम के अंदर पहुंचे।

 

स्थानीय पुलिस कर रही भीड़ जुटाने में मदद

ज्ञात हो कि डेरा प्रमुख को तीसरी बार बरनावा के आश्रम में 40 दिनों की पैरोल पर बाहर लाया गया है। उसके साथ में मुंहबोली बेटी हनीप्रीत और परिवार के अन्य सदस्य भी वहां पर आए हैं। इस बीच एक ओर जहां प्रशासन पैरोल के नियमों में बड़ा कार्यक्रम नहीं करने और आश्रम में भीड़ न जुटाने को लेकर निर्देशित कर रहा है तो वहीं स्थानीय पुलिस डेरे में भीड़ जुटाने में मदद करती नजर आ रही है। भीड़ बड़े आराम से डेरे के अंदर जा रही है और पुलिसकर्मी आराम फरमा रहे हैं। गुरमीत राम रहीम ने डेरा पहुंचने के बाद कार से भ्रमण किया। इस बीच खेती बाड़ी, जामुन के बाग, कैंटीन, फुलवारी, पशुशाला को भी देखा गया।

'दिमाग ठीक कर लो पूरी चौकी का इलाज करवा दूंगा' गाजियाबाद में बीच सड़क पर लगाई पुलिसकर्मियों को फटकार, वीडियो हुआ वायरल

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts