सपा से निष्कासन के बाद रोली तिवारी मिश्रा काफी भावुक नजर आईं। उन्होंने कहा कि पार्टी के भीतर भी सवर्णों को लेकर काफी टिप्पणी की जाती थी। उन्होंने कहा कि हमेशा ही हमने पार्टी को परिवार की तरह से माना है।
समाजवादी पार्टी से बाहर निकाले जाने के बाद रोली तिवारी ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पार्टी के भीतर काफी असहज स्थिति हो गई थी। हालांकि इसके बाद भी हम लोग पार्टी के साथ मजबूती से खड़े रहे। बैठकों में जमकर सवर्णों को बुरा भला बोला जाता था। इसी के साथ प्रभु श्री राम और बाबा महाकाल को लेकर भी कुछ नेता जो मन में आता था वह कहते थे।
उन्होंने कहा कि हमने हमेशा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का साथ दिया। कभी भी उनका अपमान नहीं किया उसके बावजूद यह निर्णय लिया गया। प्रभु श्री राम को लेकर की गई टिप्पणी का विरोध करने पर ही उन्हें यह सजा दी गई है।