
Ram Gopal Yadav's statement on PoK: जब देश को आतंकवाद से मुक्त करने की बात हो, तो सवाल सिर्फ सीमाओं का नहीं, बल्कि संकल्प का होता है। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को लेकर केंद्र सरकार से स्पष्ट और कठोर कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब तक PoK को वापस नहीं लिया जाता, तब तक आतंकवाद का पूरी तरह से खात्मा संभव नहीं है।
रामगोपाल यादव ने कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI, पीओके से भारत में आतंकवाद संचालित कर रही है। उन्होंने कहा, “जब तक हम पीओके को वापस नहीं लेते, आतंकवाद खत्म नहीं हो सकता। प्रधानमंत्री कई बार कह चुके हैं कि हम ‘घर में घुसकर मारेंगे’, अब समय आ गया है इसे अमल में लाने का।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि देश की जनता अब सिर्फ आश्वासन नहीं, कार्यवाही चाहती है।
रामगोपाल यादव ने 1947 की घटनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि किस तरह पाकिस्तान ने कश्मीर पर कब्जा करने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय सेना ने उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। यह मामला संयुक्त राष्ट्र तक गया और युद्धविराम लागू हो गया, जिसके बाद PoK पाकिस्तान के कब्जे में रह गया।
रामगोपाल यादव ने पीओके को भारत के लिए "नासूर" बताया और कहा कि वहां से आतंकवाद लगातार फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब दिखावटी कार्रवाई की बजाय आतंकियों के अड्डों पर सीधी और सटीक कार्रवाई की जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें: UPPCL की नई सुविधा,अब इस काम के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे विभाग के चक्कर
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।