प्रतापगढ़ से ट्राइसाइकल चलाकर अयोध्या पहुंचे दिव्यांग शख्स राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से बेहद उत्साहित है। पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के कटआउट को साइकल पर टांगे इस शख्स ने राम के अलावा मोदी - योगी में भी अपनी श्रद्धा जताई है।
उत्तर प्रदेश, Ramlala Pran Pratishtha : अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य जारी है। भव्य मंदिर के गर्भगृह में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी । इस अनुष्ठान में शामिल होने के लिए देश- विदेश से श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। यहां एक राम भक्त से हमारी मुलाकात हुई। वे तो वे दिव्यांग हैं, लेकिन राम मंदिर के लिए उनके उत्साह में कोई कमी नहीं है। इतना ही नहीं ये सज्जन अपने बच्चों को उच्च शिक्षित कर चुके हैं। सरकार से दिव्यांग पेंशन मिलती है, उसी से गुजारा होता है। एक ट्राइसाइकल भी मिली है। जिससे वे अयोध्या पहुंचे हैं। अयोध्या पहुंचे ऐसे लोगों का जज़्बा किसी को भी इंस्पायर कर सकता है। वीडियो में देखें उनकी जीवटता...