Rampur में इश्क का ऐसा खेल! बाप ने बेटे की होने वाली दुल्हन से रचाई शादी

Published : Jun 20, 2025, 03:46 PM ISTUpdated : Jun 20, 2025, 03:47 PM IST
rampur father marries son fiancee family dispute

सार

father marries son's fiancée: रामपुर में एक पिता ने अपने ही बेटे की मंगेतर से शादी कर ली। पत्नी ने बताया कि पति दिनभर लड़की से वीडियो कॉल पर बात करता था। बेटे ने शादी से इनकार कर पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Rampur shocking news: उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपने ही नाबालिग बेटे की मंगेतर से शादी कर ली। यह मामला न केवल सामाजिक मूल्यों पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि एक परिवार को बिखरने की कहानी भी बयां करता है।

बेटे की शादी तय की, फिर खुद ही कर बैठा प्यार

रामपुर निवासी शकील नामक व्यक्ति ने पहले अपने 15 वर्षीय बेटे की शादी एक युवती से तय की थी। लेकिन इसी दौरान वह युवती से मिलने-जुलने लगा और फिर दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। आरोप है कि जब घरवालों ने इस रिश्ते का विरोध किया, तो शकील ने परिजनों को पीटा भी।

पत्नी शबाना का आरोप: दिन भर वीडियो कॉल करता था शकील

शकील की पत्नी शबाना, जिससे उसके छह बच्चे हैं, ने मीडिया को बताया कि उसे पहले से ही शक था कि उसके पति का किसी और से संबंध है। "वो दिनभर उस लड़की से वीडियो कॉल पर बात करता था। पहले तो किसी ने मेरी बात नहीं मानी, फिर बेटे के साथ मिलकर सबूत इकट्ठा किए," - शबाना

यह भी पढ़ें: कैसा है UP का सुपरहाईवे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की ये 10 तस्वीरें देख आप भी बोलेंगे, वाह योगी सरकार!

बेटे ने शादी से किया इनकार, पिता पर गंभीर आरोप

जब बेटे को पिता के प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई, तो उसने लड़की से शादी करने से मना कर दिया। बेटे ने आरोप लगाया कि शकील के माता-पिता (दादा-दादी) भी इस अफेयर के बारे में जानते थे और उन्होंने ही इस विवाह में मदद की। शकील 2 लाख रुपए नकद और करीब 17 ग्राम सोना लेकर घर छोड़कर चला गया और युवती से शादी कर ली।

इससे पहले अप्रैल महीने में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से भी एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था, जब एक महिला अपनी बेटी के मंगेतर के साथ भाग गई थी। शिवानी नाम की युवती ने बताया कि उसकी मां अनीता 6 अप्रैल को उसके मंगेतर राहुल के साथ फरार हो गई, जबकि उसकी शादी 16 अप्रैल को तय थी। "मां ने घर से 3.5 लाख रुपये नकद और 5 लाख की ज्वेलरी भी ले ली," - शिवानी

रिश्तों पर भारी पड़ा मोबाइल और विश्वासघात

इन दोनों मामलों से यह साफ हो गया है कि रिश्तों में भरोसे की डोर अब सोशल मीडिया, कॉल और लालच में टूटने लगी है। एक ओर जहां बेटे की मंगेतर से शादी कर पिता ने अपने परिवार को तोड़ दिया, वहीं दूसरी ओर मां ने बेटी के जीवनसाथी को ही अपना बना लिया। इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, परिवार वालों का कहना है कि ऐसे मामलों में सिर्फ कानूनी कार्रवाई ही नहीं, सामाजिक जागरूकता की भी ज़रूरत है।

एक समय था जब मां-बाप बच्चों के लिए जीवनसाथी ढूंढते थे, अब हालात ऐसे हो चले हैं कि वो खुद ही उसी रिश्ते में शामिल हो रहे हैं। यह घटनाएं समाज को सोचने पर मजबूर करती हैं कि रिश्तों की मर्यादा और जिम्मेदारी कितनी जरूरी है।

यह भी पढ़ें: भीड़ जुटाई, बवाल कराया! जियाउर्रहमान बर्क की चार्जशीट में सनसनीखेज दावा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल