फोन कॉल से हुई फ्रेंडशिप के बाद निकाह का झांसा देकर किया रेप, आरोपित बोला- शारीरिक संबंध के बदले ले लो रुपए

Published : Feb 01, 2023, 03:45 PM IST
rape

सार

मुरादाबाद में शादी का झांसा देकर रेप की वारदात को अंजाम दिए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने इस मामले को लेकर एसएसपी मुरादाबाद से शिकायत की है। मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

मुरादाबाद: मझोला थाना इलाके में एक युवक ने निकाह का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद युवक ने शादी से इंकार कर दिया। इस मामले को लेकर पीड़ित युवती की शिकायत पर एसएसपी हेमराज मीना ने शिकायत दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।

दूसरी जगह तय हो गई आरोपित की शादी

मझोला थाना क्षेत्र की निवासी युवती ने कारखाना संचालक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने शिकायती पत्र में बताया कि 4 माह पहले उसके मोबाइल पर अंजान नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाला गलशहीद थाना क्षेत्र में ईदगाह छोटी मस्जिद के पास का रहने वाला था। उसने फोन पर बात करते हुए युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया। इसके बाद शादी का झांसा देकर युवती के साथ रेप किया गया। इस बीच जब युवती आरोपित के कारखाने पर जाकर निकाह की बात कहने लगी तो उसने इंकार कर दिया। आरोपित ने पीड़िता को कारखाने से भगा दिया और बताया कि उसका रिश्ता कहीं और तय हो गया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपित कहता है कि जो उसने शारीरिक संबंध बनाया है उसके बदले में वह उसे पैसे दे देगा। इसी के साथ आरोपित के द्वारा युवती को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है।

थाना प्रभारी ने कहा- दर्ज हुआ केस, लिया जाएगा एक्शन

मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक मझोला धनंजय सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की पड़ताल कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक के द्वारा जानकारी दी गई कि पीड़िता आरोपित की शिकायत लेकर एसएसपी के पास पहुंची हुई थी। जहां उसके द्वारा बताया गया कि आरोपित ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन अब वह शादी की बात से इंकार कर रहा है। इसी के साथ वह उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। मामले में आरोपित से पूछताछ की जाएगी और जो भी विधिक कार्रवाई होगी वह की जाएगी।

अखिलेश यादव बोले- महंगाई को बढ़ाता है 'भाजपाई बजट' मायावती ने कहा- मिडिल क्लास बन चुका है लोवर मिडिल क्लास

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल