
Red alert declared in Uttar Pradesh: यूपी अब पूरी तरह सतर्क है…जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इसके जवाब में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की जा रही है। भारत की तरफ से भी लगातार जवाबी कार्रवाई हो रही है। ऐसे संवेदनशील माहौल में उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। राज्य के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में चेकिंग बढ़ा दी गई है और खुफिया एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है।
सोशल मीडिया पर कोई भी भड़काऊ या अफवाह फैलाने वाली पोस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। पुलिस आम जनता से अपील कर रही है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा सैन्य और राजनीतिक तनाव का सीधा असर देश के आंतरिक सुरक्षा ढांचे पर पड़ा है। उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को सतर्क और सशक्त बनाए रखना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है, जिसे गंभीरता से निभाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: UP में कहां की रहने वाली है विंग कमांडर व्योमिका सिंह? कैसे बनीं एयरफोर्स की शेरनी?
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।