UP के 7 जिलों के युवाओं को मिलेंगे 5,000 रुपए महीने, जानें कहां, किसे और कैसे?

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में 8,506 युवाओं को विभिन्न कंपनियों में इंटर्नशिप मिलेगी। मेरठ सहित 7 जिलों में युवाओं को इस योजना से लाभ होगा।

मेरठ। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस योजना के तहत राज्य में कुल 8,506 युवाओं को विभिन्न कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए जाएंगे। मेरठ, बुलंदशहर, बागपत, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर जिलों में कुल 435 युवाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा।

क्या-क्या लगेगा डाक्यूमेंट?

इस योजना के तहत हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री धारक युवा इंटर्नशिप के लिए योग्य होंगे। मंगलवार को उत्तर प्रदेश शासन के संयुक्त सचिव प्रेम कुमार पांडेय ने शिक्षा विभाग को योजना के क्रियान्वयन हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए। साथ ही स्पष्ट निर्देश भी दिया कि इसके क्रियान्वयन में किसी तरह की कोई लापरवाही न बरती जाए और हर जरूरतमंद युवा तक इस योजना का लाभ पहुंचे।

Latest Videos

एक करोड़ युवाओं को मिलेगा अवसर

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का लक्ष्य पांच वर्षों में देशभर के 500 विभिन्न सेक्टरों की कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है। पहले वर्ष में ही 1.27 लाख इंटर्नशिप प्रदान की जाएंगी। युवाओं को इंटर्नशिप के दौरान 5,000 रुपये प्रति महीने का मानदेय मिलेगा। इस वर्ष, देश के 745 जिलों में, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई, डिप्लोमा और स्नातक डिग्री धारकों के लिए विभिन्न सेक्टरों में इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

कैसे करें आवेदन?

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट www.pminternship.mca.gov.in पर जाकर पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के बाद अभ्यर्थी को अपना प्रोफाइल बनाना होगा और योजना की पात्रता की जांच करनी होगी। आवेदन प्रक्रिया और अन्य विस्तृत जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध है, जिससे युवाओं को इंटर्नशिप प्रक्रिया में आसानी होगी। उसे पढ़कर और समझकर सावधानी के साथ अपना रजिस्ट्रेशन करना है, ताकि कोई गलती न हो। रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पूरा होने के बाद उसका एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रखना लेना चाहिए, जो भविष्य में काम आ सकता है। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts