शूटआउट में मारे गए अतीक अहमद की फैमिली से AIMIM चीफ औवेसी का ये रिश्ता क्या कहलाता है?

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के शूटआउट को लेकर राजनीति गर्माई हुई है। इस मामले पर सबसे अधिक आक्रामक AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी हैं। इस डबल मर्डर के बाद ओवैसी ने बयान दिया था कि 'यूपी में कानून का राज नहीं है। 

प्रयागराज. माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के शूटआउट को लेकर राजनीति गर्माई हुई है। इस मामले पर सबसे अधिक आक्रामक AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी हैं। इस डबल मर्डर के बाद ओवैसी ने बयान दिया था कि 'यूपी में कानून का राज नहीं है। 2017 में जब से योगी की सरकार बनी है। बंदूक का राज चल रहा है। इससे संविधान में लोगों का विश्वास कम होगा।' इस बयान के पीछे औवेसी और अतीक की फैमिली का गहरा रिश्ता सामने आ रहा है।

Latest Videos

अतीक अहमद कानपुर में अपनी जड़ें जमाना चाहता था, लेकिन नाकाम रहा। जब उसे जेल हुई, तो उसने अपनी पत्नी शाइस्ता परवीन को यहां से चुनाव लड़ाने की कोशिश की थी, लेकिन फेल रहा। उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता परवीन भी आरोपी है। उसे इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। उस पर 25 हजार का इनाम है और वो फरार है। शाइस्ता को औवेसी ने अपनी पार्टी ज्वाइन कराया था। इस दौरान कानपुर में एक जनसभा रखी गई थी।

अतीक अहमद और ओवैसी की पार्टी AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन) का गहरा रिश्ता रहा है। 2017 में अतीक कानपुर कैंट से चुनाव लड़ने उतरना चाहता था। उसे 500 गाड़ियों के काफिले के साथ अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया था। उसे भरोसा था कि यहां मुस्लिम आबादी होने से जीत पक्की होगी। हालांकि कानूनी प्रक्रिया के चलते ऐसा नहीं हो सका।

जब वो चुनाव नहीं लड़ सका, तो उसने AIMIM से पांच टिकट मांगे। प्रयागराज पश्चिम से वो शाइस्ता को विधानसभा चुनाव लड़ाना चाहता था। हैरानी की बात यह है कि अतीक के काफिले का स्वागत बसपा नेता पिंटू सेंगर हत्याकांड के मुख्य आरोपी पप्पू स्मार्ट ने किया था।

एनकाउंटर में मारे गए असम और शाइस्ता मंच पर दिखे थे

जब अतीक ने कानपुर से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था, कानपुर कैंट में एक सभा हुई थी। इसमें शाइस्ता परवीन और उसके बेटे असद ने चुनावी सभा में प्रचार किया था। हालांकि बाद में अतीक का टिकट कट गया था। 

तस्वीर 27 सितंबर 2021 की है, जब AIMIM चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कानपुर के जाजमऊ में जनसभा की थी। यह मुस्लिम आबादी वाला इलाका है। उस समय अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को मंच से ओवैसी ने पार्टी ज्वाइन कराई थी।

बता दें कि अतीक अहमद और अशरफ पर 15 अप्रैल की रात प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के पास ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इससे पहले झांसी में असद का पुलिस ने एनकाउंटर किया था।

यह भी पढ़ें

पुलिस चौकी के बाथरूम में रेपिस्ट ने कर दिखाया ऐसा खतरनाक स्टंट कि पुलिसवालों के पसीने छूट गए

माफिया अतीक-अशरफ शूटआउट से चर्चा में आई ये जेल, पूर्व PM से लेकर कुख्यात गैंगस्टर तक रह चुके हैं इसमें बंद

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़