अतीक अहमद-अशरफ के शूटऑउट को लेकर जानें क्या है सबसे बड़ा सवाल? माफिया भाइयों की मौत के बाद जेल में नहीं बंटा अखबार

Published : Apr 17, 2023, 09:28 AM ISTUpdated : Apr 17, 2023, 11:08 AM IST
atiq ahmed and ashraf shot dead murder

सार

माफिया अतीक और अशरफ की हत्या के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर पुलिस स्वस्थ दिख रहे अतीक और अशरफ को क्यों अस्पताल ले गई थी, इसका जवाब किसी के पास नहीं है।

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या मामले में पुलिस की ओर से जो दावे किए जा रहे हैं उस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। सवाल यह है कि अतीक और अशरफ को जिस दौरान अस्पताल ले जाया जा रहा था वह पूरी तरह से ठीक-ठाक थे। हालांकि धूमनगंज पुलिस का कहना है कि तबीयत ठीक न होने की शिकायत पर पुलिस की टीम उन्हें लेकर अस्पताल पहुंची थी। इस घटना को लेकर एक तहरीर धूमनगंज इंस्पेक्टर के द्वारा दी गई है।

रिमांड की शर्तों में नहीं रोजाना मेडिकल का जिक्र

तहरीर में बताया गया है कि 15 अप्रैल की शाम को अतीक अहमद और अशरफ को बेचैनी हो रही थी। इसको लेकर उनके द्वारा शिकायत की गई। पुलिस टीम दोनों को अस्पताल ले जाने के लिए 10 बजकर 19 मिनट पर दोनों को लेकर कॉल्विन अस्पताल के लिए निकली। पुलिस का दावा है कि दोनों की तबीयत ठीक नहीं थी। हालांकि घटना से कुछ देर पहले तक भी अतीक और अशरफ ठीक-ठाक और मीडिया से बातचीत करते नजर आए। कथिततौर पर पुलिस अपने बचाव के लिए यह तर्क दे रही है। कोर्ट ने अतीक और अशरफ की कस्टडी रिमांड को लेकर जो शर्तें तय की हैं उसमें भी रोजाना मेडिकल करवाए जाने का जिक्र नहीं है। शर्तों के अनुसार अभियुक्तों का मेडिकल न्यायिक अभिरक्षा में लेने से पहले कराया जाए। पुनः पुलिस अभिरक्षा में दिए जाते समय उनका चिकित्सीय परीक्षण और कोविड जांच करवाई जाए।

जेल में नहीं बांटा गया अखबार, टीवी भी करवाए गए बंद

माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद जेल की बैरकों में लगे टीवी को बंद करवा दिया गया। रविवार की सुबह वहां अखबार भी नहीं बांटा गया। रोजाना की तरह ही रविवार की सुबह भी जेलों में अखबार पहुंचे तो बंदी रक्षकों ने उसे रिसीव किया। हालांकि उन्हें कैंटीन और बैरक में पहुंचने से पहले ही हटा दिया गया। वहीं कुछ वीआईपी बंदियों तक अगर अखबार पहुंचा भी तो उनमें से अतीक और अशरफ से जुड़ी खबरों का पन्ना हटा दिया गया।

अतीक अहमद का मर्डर करने वाले लवलेश की मां का रो-रोकर बुरा हाल, कहा- बेटा रोज जाता था मंदिर, पिता बोले- वो जॉबलेश और नशेड़ी था

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ