सार
माफिया अतीक अहमद की हत्या करने वाले लवलेश की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि बेटा रोज मंदिर जाता था। उन्हें कभी भी ऐसा नहीं लगा कि बेटा किसी की हत्या कर सकता है।
बांदा: गैंगस्टर से माफिया बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की सरेआम पुलिस के सामने गोली मारकर शनिवार को हत्या कर दी गई। इस घटना को हमलावरों ने मीडिया के सामने अंजाम दिया। अतीक पर हमला करने वाले हमलावर लवलेश की मां ने मीडिया को बताया कि उन्हें कभी नहीं लगा कि बेटा ऐसा काम करेगा। उन्होंने बताया कि लवलेश रोज मंदिर जाता था। तकरीबन एक सप्ताह पहले ही वह घर से निकला था और उसके बाद उससे कोई भी बातचीत नहीं हुई। उशके फोन स्वीच ऑफ था।
पिता ने कहा सालों से नहीं हुई थी बेटे से बात
लवलेश के पिता ने बताया कि उनका बेटा नशे का आदी था। जब टीवी पर उन्होंने इस घटना का वीडियो देखा तो यकीन ही नहीं हुआ। अगली सुबह जब तस्वीर देखी तब कन्फर्म हुआ। उनका कहना कि लवलेश ऐसी घटना भी कर सकता है इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। उन्हें अब बेटे के साथ कुछ भी नहीं करना। वह साथ में भी नहीं रहता था और न ही किसी पारिवारिक मामलों में शामिल होता था। 5-6 दिन पहले वह यहां आया था, सालों से उनकी बेटे से कोई बात नहीं होती।
मीडियाकर्मियों के बीच से आकर की गई हत्या
पिता ने बताया कि लवलेश के खिलाफ पहले से ही एक मामला दर्ज था और वह जेल भी होकर आ चुका है। वह ड्रग एडिक्ट था। अतीक अहमद और अशरफ की हत्या मामले में पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया कि तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार लोगों से पूछताथ की जा रही है। आपको बता दें कि शनिवार को अतीक अहमद और अशरफ की हत्या को उस दौरान अंजाम दिया गया था जब वह मीडिया से बातचीत कर रहे थे। मीडियाकर्मियों की तरह ही आए हमलावरों ने उन पर एक के बाद एक कई गोलियां चलाई थीं। अतीक और अशरफ को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
'अतीक अहमद औऱ अशरफ का मर्डर कर हम फेमस होना चाहते थे' हत्यारों ने बताई Shocking घटना की हर एक वजह