हापुड़: कांवड़ियों से लदी ट्रॉली पलटी, 2 की मौत, 16 घायल

सावन के पवित्र महीने में कांवड़ियों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली UP के हापुड़ में हादसे का शिकार हो गई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 घायल हो गए।

हापुड़ सड़क हादसा। UP के हापुड़ में कांवड़ियों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली गुरुवार (1 अगस्त) को रात करीब साढ़े बारह बजे अनियंत्रित होकर पलट गई। ये हादसा बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 9 पर हुआ, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल हो गए हैं। जानकारी मिलते ही बाबूगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को जिले के अलग-अलग हॉस्पिटल में एडमिट किया गया, जिसमें इलाज के दौरान कांवड़ियों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया-"गाजियाबाद जनपद के मोदीनगर के गांव डबाना के रहने वाले अमित दो अलग-अलग ट्रैक्टर में लगे ट्रॉली के साथ ब्रजघाट की तरफ जा रहे थे। एक में डीजे लगा था, जबकि दूसरे में कांवड़िए सवार थे।"

रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के तुरंत बाद कांवड़ियों में चीख पुकार मच गई। आस-पास के लोग मदद के लिए पहुंचे। आनन फानन में लोगों को निजी वाहनों और एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मेडिकल कालेज के अस्पताल समेत प्राइवेट हॉस्पिटल भेजा गया। मामले पर बाबूगढ़ थाना ने कहा-"इलाज के दौरान सौरभ और चिराग नाम के कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। इनके नाम इस प्रकार है-साहिल, रविंद्र, ब्रजपाल, सोनू, सतेंद्र शर्मा, देवेंद्र, रविंद्र, दानिश, बिजेंद्र, प्राजु, प्रदीप, अनुज, जगत, लोकेंद्र, राजबहादुर, सौरभ, सुबोध त्यागी।"

Latest Videos

पुलिस ने हादसे के बारे में परिजनों को बताया

हादसे के बारे में मृतक और पीड़ितों के घरवालों को पुलिस के द्वारा जानकारी दे दी गई है। खबर मिलते ही परिजन पहुंचे, जहां मारे गए लोगों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ये पहली घटना नहीं है, जब किसी हादसे में कांवड़ियों की मौत हुई है। इससे पहले बिजनौर में भी हुए एक हादसे में दो कांवड़ यात्रियों की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें: UP : कांवड़ यात्री कहीं मचा रहे उत्पात तो कहीं हो रहे हादसे, 5 कांवड़ियों की मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम