हापुड़: कांवड़ियों से लदी ट्रॉली पलटी, 2 की मौत, 16 घायल

Published : Aug 02, 2024, 12:10 PM IST
 road Accident32

सार

सावन के पवित्र महीने में कांवड़ियों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली UP के हापुड़ में हादसे का शिकार हो गई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 घायल हो गए।

हापुड़ सड़क हादसा। UP के हापुड़ में कांवड़ियों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली गुरुवार (1 अगस्त) को रात करीब साढ़े बारह बजे अनियंत्रित होकर पलट गई। ये हादसा बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 9 पर हुआ, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल हो गए हैं। जानकारी मिलते ही बाबूगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को जिले के अलग-अलग हॉस्पिटल में एडमिट किया गया, जिसमें इलाज के दौरान कांवड़ियों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया-"गाजियाबाद जनपद के मोदीनगर के गांव डबाना के रहने वाले अमित दो अलग-अलग ट्रैक्टर में लगे ट्रॉली के साथ ब्रजघाट की तरफ जा रहे थे। एक में डीजे लगा था, जबकि दूसरे में कांवड़िए सवार थे।"

रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के तुरंत बाद कांवड़ियों में चीख पुकार मच गई। आस-पास के लोग मदद के लिए पहुंचे। आनन फानन में लोगों को निजी वाहनों और एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मेडिकल कालेज के अस्पताल समेत प्राइवेट हॉस्पिटल भेजा गया। मामले पर बाबूगढ़ थाना ने कहा-"इलाज के दौरान सौरभ और चिराग नाम के कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। इनके नाम इस प्रकार है-साहिल, रविंद्र, ब्रजपाल, सोनू, सतेंद्र शर्मा, देवेंद्र, रविंद्र, दानिश, बिजेंद्र, प्राजु, प्रदीप, अनुज, जगत, लोकेंद्र, राजबहादुर, सौरभ, सुबोध त्यागी।"

पुलिस ने हादसे के बारे में परिजनों को बताया

हादसे के बारे में मृतक और पीड़ितों के घरवालों को पुलिस के द्वारा जानकारी दे दी गई है। खबर मिलते ही परिजन पहुंचे, जहां मारे गए लोगों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ये पहली घटना नहीं है, जब किसी हादसे में कांवड़ियों की मौत हुई है। इससे पहले बिजनौर में भी हुए एक हादसे में दो कांवड़ यात्रियों की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें: UP : कांवड़ यात्री कहीं मचा रहे उत्पात तो कहीं हो रहे हादसे, 5 कांवड़ियों की मौत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कबड्डी प्रतियोगिता 2025: UP चैम्पियन-पूर्वोत्तर रेलवे उपविजेता, CM योगी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया
योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक