
महाराजगंज. उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में एक पति ने अपनी पत्नी और साढ़ू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि 26 जुलाई को जब वह काम पर गया तो उसकी पत्नी अपने जीजा के साथ कार में बैठकर फरार हो गई। ये घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है।
20 साल पहले हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार सोनौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले गांव खनुआ के निवासी धीरेंद्र कनौजिया ने एसपी को शिकायत की है। जिसमें बताया कि उसकी शादी 20 साल पहले पिपरहिया भैरहवा नेपाल में हुई थी। हमारे तीन बच्चे हैं। चूंकि मैं परिवार का पालन पोषण करने के लिए बाहर रहकर काम करता हूं। जिसका फायदा उठाकर मेरे साढ़ू ने मेरी पत्नी को भड़का दिया। जिसके कारण आए दिन मेरे व पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा। इसके बाद में अपनी पत्नी को लेकर 7 जुलाई को हापुड़ चला गया।
कार में बैठकर भागी पत्नी
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि हापुड़ में हम खुशी से रहने लगे थे। मुझे लगा कि अब यहां साढ़ू हमारे परिवार के बीच नहीं आएगा। इसी बीच जब 26 जुलाई को मैं काम पर निकल गया तो मेरा साढ़ू कार लेकर आया और मेरी बीवी और बच्चों को घर से बिठाकर ले गया। मैं काम से शाम को लौटा तो देखा कि घर का दरवाजा खुला था और घर पर कोई नहीं था। मैंने पत्नी और बच्चों को काफी तलाश किया, लेकिन कहीं पता नहीं चला।
यह भी पढ़ें : सहेली ने लड़का बनकर किया झूठा प्यार, सदमें में 24 साल की लड़की ने किया सुसाइड
सीसीटीवी कैमरे से खुला राज
महिला के पति ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को काफी तालाश किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला, इसके बाद उसने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में जांच करवाई तो पता चला कि वह कार में जीजा के साथ बैठकर भाग गई है। उसके तीनों बच्चे भी साथ में गए हैं। पीड़ित पति ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें : पति कांवड़ लेने गया, पत्नी प्रेमी संग भागी, रो-रोकर बेहाल हुई 3 साल की बच्ची
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।