RSS ने नहीं की नव्य अयोध्या में 100 एकड़ जमीन की मांग, पदाधिकारी बोले- यह बदनाम करने की साजिश

नव्य अयोध्या में संघ की ओर से 100 एकड़ जमीन की मांग की खबरों को खंडन आरएसएस के पदाधिकारियों ने किया है। इसी के साथ आवास विकास परिषद और अयोध्या विकास प्राधिकरण ने भी इन खबरों को निराधार बताया।

Contributor Asianet | Published : Feb 15, 2023 4:37 AM IST / Updated: Feb 15 2023, 10:30 AM IST

अयोध्या: आरएसएस की ओर से नव्य अयोध्या में 100 एकड़ जमीन मांगे जाने की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी का खंडन अयोध्या विकास प्राधिकरण और नव्य अयोध्या निर्माण इकाई उप्र आवास विकास परिषद ने कर दिया है। वहीं अयोध्या महानगर के संघ प्रचारक अनिलजी ने भी इस खबर को पूरी तरह से भ्रामक बताया। इस बार में संघ के पदाधिकारियों ने भी किसी भी जानकारी से इंकार किया।

'संघ को बदनाम के करने के लिए की गई साजिश'

Latest Videos

बताया गया कि अयोध्या में देवकाली मंदिर के पास संघ का मुख्यालय भवन पहले से ही मौजूद है। दो सालों के बीच में संघ भवन 'साकेत निलयम' का विस्तार किया गया है। यहां स्वंय सेवक कार्यक्रमों का नियमित आयोजन भी किया जाता है। दूसरी जगह मुख्यालय बनाने को लेकर किसी को कोई जानकारी नहीं है। वहीं संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी अनिलजी ने कहा कि संघ जमीन की नहीं स्वयंसेवकों को बढ़ाने की मांग को करता है। लिहाजा संघ की ओर से जमीन की मांग जैसी खबर सिर्फ बदनाम करने की साजिश सी लगती हैं।

नियमों के अनुसार होगा भूमि का आवंटन, संघ से नहीं आया कोई प्रस्ताव

वहीं इस मामले में यूपी आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियंता ओपी पांडे ने भी मीडिया को जानकारी दी कि विभाग के पास आरएसएस का कोई भी ऐसा प्रस्ताव नहीं आया है जिसमें अयोध्या में 100 एकड़ जमीन की मांग की गई हो। अयोध्या विकास परिषद के उपाध्यक्ष विशाल ने भी इस तरह की किसी भी खबर का खंडन किया। उन्होंने कहा कि नव्य अयोध्या का विकास उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के द्वारा किया जा रहा है। इसके पहले चरण में मठ-मंदिर और पब्लिक सुविधाओं के लिए जमीन का आवंटन होगा। पूर्व निर्धारित नियमों के अनुसार 5 एकड़ से अधिक की जमीन का आवंटन किसी को भी नहीं किया जाएगा। इसी के साथ आरएसएस की ओर से किसी भी प्रस्ताव से उनके द्वारा साफतौर पर इंकार किया गया।

कासगंज जेल होगी अब्बास अंसारी का नया ठिकाना, मंत्री ने जेल के अधिकारियों से मांगी ये लिस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर