सहारनपुर: बुझी बिटोड़े की आग तो अंदर था कंकाल, राख में मिले पिन और बिछुए

यूपी के सहारनपुर में बिटोड़े में एक कंकाल बरामद किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि आग को बुझाने पर उसने कंकाल देख सभी हैरान रह गए। मामले को लेकर जांच जारी है।

Contributor Asianet | Published : Jan 24, 2023 6:38 AM IST

सहारनपुर: तीतरो थाना अंतर्गत क्षेत्र के खड़लाना गांव के बाहर हत्या कर शव को बिटोड़े में जलाने का मामला सामने आया। यह शव महिला का है या पुरुष का इसको लेकर भी अभी तक कोई जानकारी नहीं लग सकी है। हालांकि राख में मिले बालों ने लगाने वाले पिन और दो बिछुए को देखकर यह आशंका जताई जा रही है कि शव महिला का है। मामले को लेकर एसपी देहात सूरज राय का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। रिपोर्ट आने के बाद शव की शिनाख्त के प्रयास भी किए जाएंगे।

एसपी देहात और फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर की पड़ताल

ग्रामीणों ने बताया कि वह सोमवार की रात को तकरीबन 7 बजे खेतों पर जा रहे थे। इसी बीच उन्होंने जगबीर और रोहताश के बिटोड़ों में आग जलते हुए देखी। आनन-फानन में जगबीर और रोहताश को इस बारे में जानकारी दी गई और आग बुझा दी गई। आग बुझते ही ग्रामीणों ने बिटोड़े में कंकाल देखा। इसके बाद मामले को लेकर तीतरो पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर थाना प्रभारी मनोज कुमार भी पहुंचे। मामले की जानकारी लगते ही जनपद के वरिष्ठ अधिकारी भी वहां पर पहुंचे। एसपी देहात सूरज राय ने मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ जांच की। इस बीच राख से पिन और बिछुए बरामद किए गए। फोरेंसिक टीम ने हड्डियों और राख के नमूने ले लिए हैं। इन नमूनों को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा।

पुलिस कर रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

मामले को लेकर एसपी देहात के द्वारा बताया गया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि हत्या दूसरी जगह करके शव को यहां लाया गया था। हालांकि बीते दिनों तीतरो थाना क्षेत्र में हुई दो आनरकिलिंग के मामले से जोड़कर भी इस केस की जांच की जा रही है। पुलिस का मानना है कि हो सकता है कि महिला की सामान पुलिस को गुमराह करने के लिए डाल दिया गया हो। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जानकारी सामने आने के बाद ही पुलिस कुछ बात कहने पर जोर दे रही है।

बागपत: पैरोल पर आए राम रहीम ने तलवार से काटा केक, वायरल हो रही इन फोटोज ने बढ़ा दी मुश्किल

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Mallikarjun Kharge LIVE: कांग्रेस ने संसद में उठाया पेपर लीक का मुद्दा
India Maldives Relations : एक ही झटके में ठिकाने आ गए मालदीव के होश, करने लगे भारत का गुणगान
Jasmine Shah LIVE: IGI एयरपोर्ट पर बडे हादसे पर मोदी सरकार पर उठाये सवाल।
Owaisi Home Attack : ओवैसी के घर पर क्या हुआ जो Amit Shah और Om Birla से मांगा जा रहा जवाब
Heavy Rain In Delhi : बारिश से सड़कें बनी झील, IGI एयरपोर्ट के T1 टर्मिनल की टूटी छत। Weather Update