UP में जैश-ए-मोहम्मद का नेटवर्क? निजी अस्पताल में काम करता था डॉक्टर, सहारनपुर से गिरफ्तार

Published : Nov 07, 2025, 10:53 AM IST
saharanpur doctor arrested jaish e mohammed links

सार

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सहारनपुर से एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है, जिस पर श्रीनगर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाने का आरोप है। आरोपी डॉक्टर कई महीनों से एक निजी अस्पताल में काम कर रहा था। पुलिस जांच में कई अहम सुराग मिले हैं।

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक विशेष टीम ने अचानक शहर में पहुंचकर एक निजी अस्पताल में तैनात डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी डॉक्टर पर श्रीनगर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाने का गंभीर आरोप है। पुलिस टीम ने स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में कार्रवाई की और आरोपी को हिरासत में लेकर श्रीनगर रवाना कर दिया।

श्रीनगर पुलिस की जांच में सामने आया नाम

सूत्रों के मुताबिक, कुछ दिन पहले श्रीनगर के कई इलाकों में जैश-ए-मोहम्मद के प्रचारक पोस्टर लगाए गए थे। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।CCTV फुटेज की जांच के दौरान एक युवक संदिग्ध गतिविधियों में शामिल दिखा, जिसके बाद पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस से उसकी पहचान डॉ. आदिल अहमद राठर (पुत्र अब्दुल माजिद, निवासी अनंतनाग) के रूप में की।

यह भी पढ़ें: Bihar Chunav: CM योगी का बिहार में हमला- 'माफियाओं की उलटी गिनती शुरू'

सहारनपुर में दबिश देकर गिरफ्तारी

आरोपी की लोकेशन सहारनपुर में ट्रेस होने के बाद श्रीनगर पुलिस की एक विशेष टीम ने स्थानीय पुलिस और SOG की मदद से अंबाला रोड स्थित अस्पताल में छापेमारी की। डॉ. आदिल को वहीं से हिरासत में लेकर थाना ले जाया गया। सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद अदालत के आदेश पर ट्रांजिट रिमांड के तहत आरोपी को श्रीनगर पुलिस को सौंप दिया गया। सहारनपुर के एसएसपी आशीष तिवारी से टीम ने मुलाकात कर गिरफ्तारी से जुड़े दस्तावेज साझा किए। फिलहाल सहारनपुर में आरोपी के खिलाफ कोई स्थानीय मामला दर्ज नहीं है।

हाल ही में डॉक्टर ने किया था निकाह

जानकारी के अनुसार, डॉ. आदिल ने हाल ही में 4 अक्टूबर को सहारनपुर की एक महिला डॉक्टर से निकाह किया था। इससे पहले वे दिल्ली रोड के एक अन्य बड़े अस्पताल में कार्यरत थे। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि सहारनपुर में फिलहाल जम्मू-कश्मीर से आए कई डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ कार्यरत हैं। इस घटना के बाद लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) और पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। अब जम्मू-कश्मीर से आने वाले पेशेवरों की बैकग्राउंड जांच भी शुरू कर दी गई है।

डॉ. आदिल से पूछताछ जारी

श्रीनगर पहुंचने के बाद आरोपी डॉक्टर से पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने पोस्टर लगाने का काम अकेले किया या किसी नेटवर्क के निर्देश पर। जांच एजेंसियां अब डॉक्टर के डिजिटल डिवाइस और सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी खंगाल रही हैं। सूत्रों के अनुसार, इस गिरफ्तारी से पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं, जो जैश के समर्थन वाले पोस्टरों के पीछे की साजिश का बड़ा नेटवर्क उजागर कर सकते हैं।

जिले में बढ़ाई गई सतर्कता

सहारनपुर पुलिस ने अब जिले के सभी निजी अस्पतालों और मेडिकल हॉस्टलों में बाहरी डॉक्टरों और कर्मचारियों की जांच तेज कर दी है। सभी संस्थानों से कर्मचारियों का पूरा विवरण मांगा गया है ताकि किसी संदिग्ध गतिविधि का समय रहते पता लगाया जा सके।

यह भी पढ़ें: वाराणसी को मिलेगी बड़ी सौगात: पीएम मोदी देने जा रहे हैं 4 नई वंदे भारत ट्रेनों का तोहफा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

ODOP 2.0 लॉन्च: योगी सरकार देगी UP के स्थानीय उद्योगों और व्यंजनों को ग्लोबल पहचान
UP में निवेश की रफ्तार तेज: 56000 करोड़ की विदेशी डील्स पर फोकस, CM योगी ने किया रिव्यू