सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिहार की कई रैलियों में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार किया। उन्होंने महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि बिहार अब जंगलराज नहीं, सुशासन और विकास की राह पर है। अयोध्या से सीतामढ़ी तक आस्था का सम्मान जारी है।
सीतामढ़ी/पश्चिमी चंपारण। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार रैलियां लगातार जारी हैं। गुरुवार को उन्होंने परिहार, सुरसंड, बेतिया, बगहा और रामनगर में रैलियां कीं। पहली रैली में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी गायत्री देवी और जदयू प्रत्याशी नागेंद्र राउत के लिए वोट मांगा। दूसरी में बेतिया की रेणु देवी, और तीसरी रैली में बगहा के राम सिंह व रामनगर के नंद किशोर राम को जिताने की अपील की।
पीएम मोदी के नेतृत्व में बदला भारत
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को बदल दिया है। जो काम कांग्रेस 65-70 वर्षों में नहीं कर पाई, मोदी जी ने सिर्फ 11 साल में कर दिखाया। उन्होंने बताया कि 46 करोड़ लोगों के बैंक खाते खोले गए, जिससे गरीबों और महिलाओं को सीधे लाभ मिल रहा है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस और राजद की “दलाली” व्यवस्था खत्म हो गई है, इसलिए वे मोदी जी को गालियां दे रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि वोटिंग के रुझान बता रहे हैं कि 14 नवंबर को फिर एनडीए सरकार बनेगी।
बिहार की जनता अब ठगी के मायाजाल में नहीं फंसेगी
सीतामढ़ी की सभा में सीएम योगी ने कहा कि जिन्होंने भगवान श्रीराम और माता जानकी पर सवाल उठाए, उन्हें सबक सिखाना होगा। उन्होंने कहा कि परिहार और गोरखपुर के बीच आस्था और संस्कार का गहरा रिश्ता है, यहां के लोग गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने जाते हैं। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने बिहार की तस्वीर बदली है, जबकि राजद-कांग्रेस ने इसे अराजकता में झोंक दिया था। अब बिहार में भी यूपी की तरह माफिया राज खत्म होगा, और जो खानदानी माफिया हैं, उनकी उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।
'माफिया को सत्ता का स्वाद मत चखाओ'- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
दूसरी रैली में सीएम योगी ने कहा कि राजद काल में इंजीनियर, डॉक्टर, व्यापारी, यहां तक कि सड़कें और पुल तक ‘अपहृत’ हो जाते थे। उन्होंने कहा कि यूपी में माफिया को बुलडोजर से कुचल दिया गया, और बिहार में भी एनडीए की सरकार बनने पर यही होगा। CM योगी ने चेताया- “माफिया को जब भी सत्ता का स्वाद चखाओगे, कीमत चुकाओगे।” उन्होंने कहा कि राजद के समय बिजली नहीं आती थी, जबकि अब तीन करोड़ घरों को बिजली मिली है। “लालटेन की रोशनी में मोबाइल-लैपटॉप चार्ज नहीं हो सकता,” उन्होंने कहा, “बिजली तो एनडीए ही देगा।” योगी ने मतदाताओं से एकता बनाए रखने की अपील की—“बंटे थे तो कटे थे, अब बंटना नहीं है।”
कांग्रेस-राजद ने किसानों को भूखमरी की ओर धकेला
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस और राजद ने जाति के नाम पर समाज को बांटा। कांग्रेस ने किसानों को भूखमरी की ओर धकेला और राजद ने उनका शोषण किया। इन दोनों ने बिहार के नौजवानों और नागरिकों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया। योगी ने कहा, “अब बिहार की जनता समझ चुकी है कि जंगलराज लौटने नहीं देना है।”
महागठबंधन झूठ का पुलिंदा है
बगहा की तीसरी रैली में सीएम योगी ने कहा कि महागठबंधन झूठ का पुलिंदा है। ये वही लोग हैं जो गरीबों की जमीन पर कब्जा करते थे, पशुओं का चारा खा जाते थे और नौकरियों में सेंध लगाते थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद की नीतियों ने बिहार की गौरवशाली पहचान को धूमिल किया। राजद के 15 वर्षों के शासन में 30 हजार से ज्यादा अपहरण हुए, जबकि 2005 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने सुशासन की राह पकड़ी। अब बिहार में ‘लखपति दीदी योजना’ से महिलाएं आत्मनिर्भर बनी हैं और विकास की योजनाएं हर घर तक पहुंची हैं।
अयोध्या से लेकर सीतामढ़ी तक आस्था का संदेश
सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर, महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट, माता शबरी रसोई, और निषादराज रैन बसेरा—सब कृतज्ञता की संस्कृति का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद कृतज्ञता सिखा ही नहीं सकते। योगी ने बताया कि लखनऊ में एक माफिया की अवैध हवेली को गिराकर गरीबों के लिए बहुमंजिला आवास बनाए गए, और 72 परिवारों को चाबी सौंपी गई।
