16 दिन बाद जिंदगी की जंग हार गई लड़की, जानिए क्यों पेट्रोल छिड़ककर खुद को लगा ली थी आग

यूपी के सहारनपुर में एक किशोरी की मौत का मामला सामने आया। किशोरी ने प्रेमी से मिले धोखे और अश्लील फोटो वायरल होने के बाद खुद को आग के हवाले कर लिया था। जिसके बाद वह 85 फीसदी जल गई थी।

सहारनपुर: प्यार में धोखा खाने के बाद 27 फरवरी को पेट्रोल डालकर आग लगाने वाली नाबालिग आखिरकर 16 दिन बाद जिंदगी की जंग हार गई। मृतक के परिजनों के द्वारा इस पूरे मामले के लिए एक युवक को उसकी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया। परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की अश्लील फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। इसी के चलते बेटी ने यह खौफनाफ कदम उठाया है।

अश्लील फोटो-वीडियो वायरल होने के बाद किशोरी ने खुद को लगाई थी आग

Latest Videos

परिजनों ने बताया कि 2 साल से बेटी का अफेयर चल रहा था। युवती देहात कोतवाली के कांशीराम कॉलोनी की निवासी थी और उसे गागलहेड़ी के गांव माजरी में रहने वाले तैय्यब से उसका अफेयर चल रहा था। आरोपी शादी का झांसा देकर लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था। इसी बीच आरोपी ने धोखे से उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बना ली। किशोरी जब प्रेमी से शादी के लिए दबाव बनाती तो आरोपी आनाकानी करता और बाद में उसने दोनों के अलग-अलग बिरादरी होने का बहाना बनाकर शादी से इंकार कर दिया।

तबीयत बिगड़ने पर किशोरी को किया गया था मेरठ रेफर

बताया गया कि जब किशोरी ने शादी से इंकार करने पर नाराजगी जताई तो उसकी अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर दिया गया। जिसके बाद किशोरी ने 27 फरवरी की शाम को पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली। आग लगने से किशोरी 85 फीसदी तक जल गई थी। घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां तबीयत बिगड़ने पर उसे मेरठ रेफर किया गया। नाबालिग का इलाज मेरठ में चल रहा था और यहीं उसकी मौत हुई। मामले को लेकर परिजनों ने बताया कि आरोपी युवक चार माह पहले सऊदी अरब चला गया था। वहीं से उसने फोटो और वीडियो वायरल किए। मामले में पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के बारे में सूचित किया गया है।

न सबूत न गवाह, खून के धब्बों ने खोला मासूम से रेप और हत्या का राज, क्रूरता की सारे हदें पार करने के बाद पूजाघर में छिपाया शव

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh