
सहारनपुर: प्यार में धोखा खाने के बाद 27 फरवरी को पेट्रोल डालकर आग लगाने वाली नाबालिग आखिरकर 16 दिन बाद जिंदगी की जंग हार गई। मृतक के परिजनों के द्वारा इस पूरे मामले के लिए एक युवक को उसकी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया। परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की अश्लील फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। इसी के चलते बेटी ने यह खौफनाफ कदम उठाया है।
अश्लील फोटो-वीडियो वायरल होने के बाद किशोरी ने खुद को लगाई थी आग
परिजनों ने बताया कि 2 साल से बेटी का अफेयर चल रहा था। युवती देहात कोतवाली के कांशीराम कॉलोनी की निवासी थी और उसे गागलहेड़ी के गांव माजरी में रहने वाले तैय्यब से उसका अफेयर चल रहा था। आरोपी शादी का झांसा देकर लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था। इसी बीच आरोपी ने धोखे से उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बना ली। किशोरी जब प्रेमी से शादी के लिए दबाव बनाती तो आरोपी आनाकानी करता और बाद में उसने दोनों के अलग-अलग बिरादरी होने का बहाना बनाकर शादी से इंकार कर दिया।
तबीयत बिगड़ने पर किशोरी को किया गया था मेरठ रेफर
बताया गया कि जब किशोरी ने शादी से इंकार करने पर नाराजगी जताई तो उसकी अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर दिया गया। जिसके बाद किशोरी ने 27 फरवरी की शाम को पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली। आग लगने से किशोरी 85 फीसदी तक जल गई थी। घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां तबीयत बिगड़ने पर उसे मेरठ रेफर किया गया। नाबालिग का इलाज मेरठ में चल रहा था और यहीं उसकी मौत हुई। मामले को लेकर परिजनों ने बताया कि आरोपी युवक चार माह पहले सऊदी अरब चला गया था। वहीं से उसने फोटो और वीडियो वायरल किए। मामले में पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के बारे में सूचित किया गया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।